24/03/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 11 लोग और निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर /

हमीरपुर जिला में शनिवार शाम को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 11 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। 

 


 इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 184 सैंपल लिए गए, जिनमें से 11 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव टिक्कर खातरियां का 50 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर में कार्यरत 30 वर्षीय व्यक्ति, पट्टा क्षेत्र के गांव झरलोग का एक व्यक्ति, गांव टिक्कर के दो व्यक्ति, भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव करहा का 10 वर्षीय लड़का और 12 वर्षीय लड़की तथा हड़ेटा क्षेत्र के गांव भालू का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी दो लोग 70 वर्षीय व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। 

Related posts

19 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में

Web1Tech Team

16 IAS और 13 HAS अधिकारियो सहित 30 के तबादले.

Web1Tech Team

बारां: प्रदेश में 44 वेटलैंड संरक्षित, बारां में सबसे ज्यादा 12, यहां 270 प्रजाति के पक्षियों को मिलेगा संरक्षण

Such Tak