09/12/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 15 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर /

हमीरपुर जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 15 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों तथा मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 153 सैंपल लिए गए, जिनमें से 15 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।

डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में तहसील हमीरपुर के कुठेड़ा क्षेत्र के गांव कराहदर के चार लोग 54 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय युवती शामिल है।
हमीरपुर के निकटवर्ती गांव टिक्कर के दो लोग 58 वर्षीय व्यक्ति और 21 वर्षीय युवक, बड़सर के कसवार क्षेत्र के गांव लाबन का 34 वर्षीय व्यक्ति, समताना क्षेत्र के गांव नलेहड़ा 48 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 5 का 24 वर्षीय युवक भी पाॅजीटिव पाया गया है। एक 38 वर्षीय महिला भी पाॅजीटिव निकली है।

इनके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में 5 लोगों 38 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय व्यक्ति, 43 वर्षीय व्यक्ति, 53 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

Related posts

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले, फ्रंटफुट पर खेल रहे सचिन पायलट समर्थक, क्या पड़ेगा आलाकमान पर प्रेशर

Such Tak

नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रत्याशी 24, 26, 28 को भर सकेंगे नामांकन

Web1Tech Team

18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियां पूरी: 35,000 स्काउट-गाइड के लिए होगी 49 तरह की एडवेंचर एक्टिविटी

Such Tak