01/12/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 16 लोग निकले पाॅजीटिव

हमीरपुर /

 

हमीरपुर जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 16 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 124 सैंपल लिए गए, जिनमें से 16 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनमें से मेडिकल कालेज में 6 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं, जिनमें 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 35 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति और 15 वर्षीय लड़का शामिल है।
इनके अलावा गांव बेला के तीन लोग 48 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला, हीरानगर हमीरपुर के दो लोग 76 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, गलोड़ क्षेत्र के गांव बुधवीं का 35 वर्षीय व्यक्ति, चैकी जम्वाला क्षेत्र के गांव क्रस्ट की 29 वर्षीय महिला, गांव मैड़ का 20 वर्षीय युवक, गांव सौर का 26 वर्षीय युवक और गांव बल्ह पटियाला का 45 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजीटिव पाया गया है।

Related posts

बारां: जिलेभर से पहुंचकर कांग्रेसजनों ने दी गौरव शर्मा को श्रद्वाजंलि

Such Tak

बिहार की जनता ने विकास की राह चुन कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जताई आस्था : धूमल 

Web1Tech Team

गुजरात से चली कांग्रेस की ‘दांडी यात्रा’ 15 अप्रैल को करेगी राजस्थान में प्रवेश

Such Tak