23/03/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

जिला हमीरपुर में शुक्रवार कोे रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 123 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 9 लोग 38 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय व्यक्ति, 44 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति, 33 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय व्यक्ति, 61 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय व्यक्ति और 39 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
गलोड़ के गाहलियां क्षेत्र के गांव बंडोस का 47 वर्षीय व्यक्ति, गांव चकमोह का 38 वर्षीय व्यक्ति, गांव हटरान का 45 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव जिजवीं की 16 वर्षीय लड़की, गांव ककड़ियार की 26 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 का 32 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर 8 का 32 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा मेडिकल कालेज में 27 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
-0-

Related posts

गहलोत-पायलट की लड़ाई, 27 महीने में दो प्रभारियों के इस्तीफे: अब पंजाब के सीनियर नेता पर दांव; रंधावा विवाद सुलझा पाएंगे ?

Such Tak

बारां : मंडी में चोरियां होने से व्यापारियों और किसानों को हो रहा नुकसान

Such Tak

PHOTOS में देखें यूक्रेन की बर्बादी का मंजर:जगह-जगह लाशें बिखरीं; अंडरग्राउंड शेल्टर में बच्ची जन्मी, तो लोग बोले- उम्मीद जिंदा है

Such Tak