24/09/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

जिला हमीरपुर में शुक्रवार कोे रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 123 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 9 लोग 38 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय व्यक्ति, 44 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति, 33 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय व्यक्ति, 61 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय व्यक्ति और 39 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
गलोड़ के गाहलियां क्षेत्र के गांव बंडोस का 47 वर्षीय व्यक्ति, गांव चकमोह का 38 वर्षीय व्यक्ति, गांव हटरान का 45 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव जिजवीं की 16 वर्षीय लड़की, गांव ककड़ियार की 26 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 का 32 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर 8 का 32 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा मेडिकल कालेज में 27 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
-0-

Related posts

Baran: अंता में भी बुल्डोजर चलेगा , रविवार की रोड की ली नाप

Such Tak

जयपुर : किसानों को चेतावनी, कल 8 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट आंधी-बारिश भी करेगी परेशान

Such Tak

69 आईएएस का राजस्थान सरकार ने किया तबादला, दंगा ग्रस्त करौली को मिला नया जिला कलेक्टर

Such Tak