02/04/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 19 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर /


जिला हमीरपुर में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 19 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 141 सैंपल लिए गए, जिनमें से 19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए लोगों में अणु का 23 वर्षीय युवक, गांव अमरोह डाकघर बहल की 34 वर्षीय महिला, गांव कोट की 51 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 10 गौड़ा हमीरपुर का 53 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 4 हमीरपुर का 52 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के री क्षेत्र के गांव स्वाहल का 38 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव घुमारली का 51 वर्षीय व्यक्ति, गांव नेरी का 48 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर तहसील के गांव डमियाणा का 56 वर्षीय व्यक्ति, तहसील टौणी देवी के मोहीं क्षेत्र के गांव भटेर का 54 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय व्यक्ति, पीडब्ल्यूडी कालोनी वार्ड नंबर 2 हमीरपुर का 58 वर्षीय व्यक्ति और 33 वर्षीय महिला शामिल है। मेडिकल कालेज अस्पताल में पांच लोगों 70 वर्षीय बुजुर्ग, 50 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय व्यक्ति और 27 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा बड़सर तहसील के गांव बैरी में भी कोरोना संक्रमण का एक मामला पाया गया है। 
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल मिलाकर 4622 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 286 पॉजीटिव पाए गए हैं। 

Related posts

रेगिस्तान में पहली बार जमी बर्फ, 10 डिग्री गिरा तापमान:12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Such Tak

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का फूंगा पुतला

Such Tak

करौली हिंसा की भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग

Such Tak