02/04/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर /

हमीरपुर जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिले में कुल 121 सैंपल लिए गए, जिनमें से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 


पॉजिटिव पाए गए लोगों में टौणी देवी के निकटवर्ती गांव कलवी के 6 लोग 54 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय व्यक्ति, 2 वर्षीय बच्चा और 27 वर्षीय महिला शामिल है। इसी क्षेत्र के गांव कोहलवीं की 78 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।
मेडिकल कालेज हमीरपुर में तीन लोग 59 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय युवक और 44 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 8 नयानगर हमीरपुर में दो लोग 30 वर्षीय व्यक्ति और 29 वर्षीय महिला, हमीरपुर में कार्यरत 43 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 1 कृष्णानगर की 42 वर्षीय महिला, गांव बटराण की 30 वर्षीय महिला, बड़सर के गांव रूपुर का 28 वर्षीय व्यक्ति, मैहरे की 23 वर्षीय युवती, नादौन के कोहला क्षेत्र के गांव गौरी का 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव बेला की 58 वर्षीय महिला और ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव सेरी का 38 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।

Related posts

जयकारों के साथ निकली छठी पदयात्रा का शहरवासियों ने किया आत्मिक स्वागत उमडी भीड ने तोडे राजनैतिक और धार्मिक बंधन पदयात्रा में दिखाई दी गंगा जमनी तहजीब

Such Tak

प्रदर्शन करने आए BJP कार्यकर्ता भिड़े, एक-दूसरे को दीं गालियां, कार्यकर्ता बोला- उपाध्यक्ष-महामंत्री ने पैसे लेकर पद दिए

Such Tak

बारां: मेंटीनेंस के अभाव से शहर में 33 में से 18 ऑटो टिपर खराब, डोर-टू-डोर नहीं हो रहा कचरा कलेक्शन

Such Tak