30/09/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर /

हमीरपुर जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिले में कुल 121 सैंपल लिए गए, जिनमें से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 


पॉजिटिव पाए गए लोगों में टौणी देवी के निकटवर्ती गांव कलवी के 6 लोग 54 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय व्यक्ति, 2 वर्षीय बच्चा और 27 वर्षीय महिला शामिल है। इसी क्षेत्र के गांव कोहलवीं की 78 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।
मेडिकल कालेज हमीरपुर में तीन लोग 59 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय युवक और 44 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 8 नयानगर हमीरपुर में दो लोग 30 वर्षीय व्यक्ति और 29 वर्षीय महिला, हमीरपुर में कार्यरत 43 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 1 कृष्णानगर की 42 वर्षीय महिला, गांव बटराण की 30 वर्षीय महिला, बड़सर के गांव रूपुर का 28 वर्षीय व्यक्ति, मैहरे की 23 वर्षीय युवती, नादौन के कोहला क्षेत्र के गांव गौरी का 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव बेला की 58 वर्षीय महिला और ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव सेरी का 38 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।

Related posts

नगर परिषद हमीरपुर के लिए भाजपा समर्थित प्रत्यासियों की घोषणा देखे किसको कहाँ से मिली टिकट

Web1Tech Team

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 24 लोग निकले पाॅजीटिव

Web1Tech Team

युवक कांग्रेस का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन अंता में सम्पन्न कांग्रेस कार्यकर्ता परिवार, सुख-दुख में हमेषा खडा हूं-भाया समाज सेवा करना ही जीवन का उद्वेष्य-उर्मिला जैन

Such Tak