24/09/2023
राजस्थान

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 8 लोग और निकले पाॅजीटिव

हमीरपुर /

 

हमीरपुर जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 8 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 75 सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 37 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 बृजनगर हमीरपुर का 40 वर्षीय व्यक्ति, भोटा का 31 वर्षीय व्यक्ति, बड़ा क्षेत्र के गांव चडू का 59 वर्षीय व्यक्ति, नादौन का 77 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और सेरा क्षेत्र के गांव जरोट का 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में दो लोग 55 वर्षीय व्यक्ति और 59 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।
-0-

Related posts

बारां: किसानों को 140 करोड़ का बीमा क्लेम पास: साल 2021 में ज्यादा बारिश से हुआ था नुकसान, खातों में रुपए ट्रांसफर

Such Tak

राजस्थान में बन सकते हैं 14 और नए जिले, क्या हो जाएंगे कुल 64 जिले और 13 संभाग: बजट में हुई थी 19 जिलों की घोषणा

Such Tak

बारां ने जीता स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट: रानू को मिला बेस्ट मिडफील्डर का अवॉर्ड

Such Tak