09/12/2023
राजस्थान

विलुप्त हिमालयन सिरो ने स्पीति के हुरलिंग में दी दस्तक, देखिये प्रजाति की वीडियो और फोटो.

खबर को पूरी पढ़े और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे.

हिमाचल /

आज वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सिरो को अपने कैमरे में कैद किया व वीडियो क्लिप बनाने में सफलता प्राप्त हुई। जो कि वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के लिये बहुत ही गर्व की बात है । स्थानीय लोग भी इस विलुप्त प्रजाति को देखकर अंचभित रह गए।

विलुप्त होती प्रजाति की वीडियो जो कैमरे में कैद हुई.

वन्यजीव विलुप्त की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सिरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर conservation फ़ॉर नेचर (आईयूसीयेन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है । इस उपलब्धि के लिये वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और इस दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए । यह भी बताया कि यह प्रजाति WPA 1972 ke Schedule I और CITES ke appendix I में शामिल प्रजाति हैइस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी श्री अनिल ठाकुर जी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह दुर्लभ प्रजाति ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखी गई थी , इस दुर्गम क्षेत्र में यह प्रजाति साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण स्थल से भटक कर आई है। कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है। अनिल ठाकुर जी जी ने बताया कि इस दुर्लभ प्रजाति की निगरानी श्रीमान हरदेव नेगी जी वन मंडलाधिकारी वन्यप्राणी मंड़ल स्पीति और उनकी टीम कर रही है ।

शिखर की ओर वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग हिमाचल प्रदेश

Related posts

अंता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट लगाया: हफ्ते में तीन दिन हो रही सोनोग्राफी, मरीजों को मिली राहत

Such Tak

Assembly Election Result 2022 Live Updates: यूपी-उत्तराखंड-गोवा में BJP का चला जादू, पंजाब में AAP की झाड़ू का क्लीन स्वीप

Such Tak

BARAN: अंता ; क्या इस बार भी नही हटेगा अतिक्रमण ??

Such Tak