अलवर. सरिस्का में रविवार शाम को लगी आग बेकाबू होकर 15 किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई है। वायुसेना के दो हैलीकॉप्टर मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। हैलीकॉप्टर सिलीसेढ़ से पानी भरकर वन क्षेत्र में आग पर बौछार कर रहे हैं। सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आर एन मीणा ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक हैलीकॉप्टर 6 फेरे लगा चुके हैं। इसके अलावा सरिस्का व वन विभाग के 250 से अधिक स्टाफ जमीन पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का ऑपरेशन शाम तक जारी रहेगा।
डाबली तक पहुंची सरिस्का की आग
सरिस्का के अकबरपुर रेंज के रोटक्याला क्षेत्र में लगी आग फैलकर डाबली तक पहुंच गई है। गत रविवार को बाघ परियोजना सरिस्का की अकबरपुर रेंज के बालेटा- पृथ्वीपुरा नाका के आसपास क्षेत्रों में सूखी घास एवं पौधों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए फायर लाइन बनाने के साथ अन्य प्रयास किए गए। इस क्षेत्र में आग लगने से वन एवं वनस्पति, घास, छोटी झाडिय़ां, बांस, सालर, धोक वृक्ष प्रजातियों के साथ वन्यजीवों के आवास को भी क्षति पहुंची है