हमीरपुर /
विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर मेंं टॉवरों के कार्य के चलते गांव सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठान, रोपा, सवाल, देई का नौण, सूल और आस-पास के गांवों में 6 दिसंबर को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक और 7-8 दिसंबर को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहने की स्थिति में ही टॉवरों का कार्य किया जाएगा।