24/09/2023
राजस्थान

सुजानपुर में बनाई जाएगी ब्लड डायरेक्टरी- ठाकुर

सुजानपुर /

 

सुजानपुर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा की सुजानपुर में एक ब्लड डायरेक्टरी बनाई जाएगी जिसमें सुजानपुर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसमें लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, पता और ब्लड ग्रुप नोट किया जाएगा और जब भी किसी अस्पताल में किसी जरूरतमंद को जरूरत होगी तो उस डायरेक्टरी का इस्तेमाल करके जरूरतमंद को उसकी जरूरत के हिसाब से खून उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें 5 लोगों को शामिल किया गया है सचिन ठाकुर ने कहा कि इस मुहिम पर 1 दिसंबर से कार्य शुरू हो जाएगा और यह मुहिम लगभग एक महीना चलेगी यानी कि नए साल से लोग इसका लाभ उठा पाएंगे उन्होंने कहा कि अगर कोई इस डायरेक्टरी में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है 8988866998,7018555418,8219003476

Related posts

बारां में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश शुरू: 2200 कार्मिकों को मिलेगी राहत

Such Tak

प्रमोद कृष्णम बोले-पायलट के साथ नाइंसाफी हुई है:

Such Tak

नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रत्याशी 24, 26, 28 को भर सकेंगे नामांकन

Web1Tech Team