24/09/2023
राजस्थान

सेना भर्ती एक मार्च से, वैबसाइट पर आवेदन 13 फरवरी तक

हमीरपुर /


थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर जिला हमीरपुर, बिलासपुर तथा ऊना जिले के युवाओं की भर्ती के लिए एक मार्च से 16 मार्च तक ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सेना में धर्मगुरू और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटड कार्टोग्राफर के पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी, जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा के जिला गुडग़ांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं। 


 सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि भारतीय सेना की वैबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पात्र युवा भर्ती के लिए सेना की इस वैबसाइट पर 13 फरवरी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। 


 कर्नल त्यागी ने बताया कि भर्ती रैली का आयोजन कोविड-19 से संंबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र युवा भर्ती के संबंध में किसी भी दलाल या धोखेबाजों के झांसे में न आएं और ग्राउंड टैस्ट के दौरान किसी भी प्रतिबंधित दवा का प्रयोग न करें। 

Related posts

CM से संवाद के बाद जेल प्रहरियों का धरना समाप्त: देर रात सीएम ने जेल प्रहरियों से किया था संवाद, बजट में बदलाव करने के लिए संकेत

Such Tak

BJP की ‘जनआक्रोश यात्रा’ का आगाज फीका, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की जनसभा में भी भीड़ कम

Such Tak

कोई कलेक्टर साहब के पिता जी को फ़ोन करके बताओ की उनका बेटा रिश्वत लेता पकड़ा गया है।

Such Tak