हमीरपुर /
जिला में 2 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतों के चुनाब अब जोर पकड़ने लगे हैं । कहाँ से कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा गरम है । हमीरपुर भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन बडा सवाल ये की जो आगे हैं वो कौन है और क्या समीकरण ये जनता के प्रति निधि आगे जीतकर लाएंगे ।
भोटा नगर पंचायत में इस बार चुनाबी सरगर्मियां जोरों पर है और यहां पर जो सुरूवाती जानकारी निकल कर आई है उसके अनुसार 7 वार्ड के चुनाब यहां होने हैं और फिलहाल भोटा में दोनों ही दलों के समर्थित उम्मीदवार 3 ,2 सीटों पर आगे हैं और 2 सीट पर आज़ाद उम्मीवार प्रचार में बढ़त बनाये हुए हैं ।

नादौन नगर पंचायत में मुकाबला इस बार कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है । क्योंकि यहां पर 7 वार्ड हैं और अगर इनकी बात करें तो यहां आज़ाद उम्मीदवार एक वार्ड में कांग्रेस को ही टक्कर दे रहा है हालांकि कुल मिलाकर यहां पर कांग्रेस 5 सीटों पर और भाजपा 2 पर प्रचार में आगे चल रही है ।

सुजानपुर नगर परिषद पर सबकी निगाहें रहेंगी । मिली जानकारी के अनुसार प्रचार में पूरा जोर भाजपा और कांग्रेस लगा रही है । मुकाबला बड़ा है इस लिए नतीजे बताएंगे कि क्या इरादा सुजानपुर की जनता का है । लेकिन अभी तक प्रचार की बात करें तो यहां 4 वार्डों में कांग्रेस,3 में भाजपा और 2 में आज़ाद उम्मीदवार मैदान में बढ़त बनाये हुए हैं ।
हमीरपुर नगर परिषद में बहुत से चेहरे ऐसे हैं जो मौजूदा नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे और अब बाहर से चेहरे मैदान में भी है । भाजपा की यहां 2 टीमें काम कर रही है यही कारण है कि आज़ाद उम्मीवार लगातार प्रचार में आगे चल रहे हैं । 11 वार्डों के चुनाब में 5 पर आज़ाद आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा 3 पर और कांग्रेस भी 3 पर आगे है ।
हालांकि चर्चा नाम के साथ भी हो सकती थी लेकिन प्रचार प्रभावित ना हो इस लिए नाम लिखने से गुरेज किया गया है.
