हमीरपुर /
नगर परिषद हमीरपुर में अब चुनावों के लिए लड़ाई तेज होती नजर आ रही है आज हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 में संगीता कटोच मैं अपना चुनाव प्रचार शुरू किया और इसी दौरान हमने भी उनसे चुनावी मुद्दों को लेकर बात की
संगीता ने कहा कि हमीरपुर का वार्ड नंबर 1 शहर का ऐसा बार्ड है जहां पर बहुत से वीआईपी लोगों के घर हैं लेकिन इसी के साथ यहां पर स्लम एरिया भी है और लोगों की समस्याएं भी हैं जो लंबे समय से पूरी नहीं हो पाई है

संगीता ने कहा कि समाज सेवा से उठकर इस बार उन्होंने नगर परिषद में जाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें ऐसे मंच की जरूरत होती है जहां से हम सीधे जनता की आवाज सरकार तक पहुंचा सके और हमीरपुर के नगर परिषद भी ऐसा ही एक मंच है जहां से हम सीधी अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त हमीरपुर के नगर परिषद हो इसके लिए वार्ड नंबर 1 में मोहल्ला कमेटियां बनाई जाएंगी और इसी के साथ मोहल्ला चिकित्सालय भी बनाए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि मोहल्ला कमेटियां बनाने का लाभ सीधा सीधा आम नागरिक को वार्ड नंबर 1 में होगा क्योंकि जो भी कार्य उनके गली मोहल्लों में होंगे वो उनकी रजामंदी के अनुसार और उनकी निगरानी में करवाए जाएंगे।
इसी के साथ उन्होंने पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर कहा कि यह पंचायती राज और नगर पंचायतों के चुनाव में और यह राजनीति से उठकर चुनाव लड़े जाते हैं इसलिए पार्टी टिकट दे या ना दे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता और सीधे-सीधे लोग अपनी सुविधा के अनुसार मतदान करते हैं ना कि पार्टी लेवल पर किसी तरह का मतदान होता है। उन्होंने कहा कि मैं वार्ड नंबर 1 में सोलर स्ट्रीट लाइट फुटपाथ पाथ और पार्किंग की समस्या और इसी के साथ सबसे महत्वपूर्ण मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने के लिए अणु और हीरा नगर के लिए भी मुद्दा उठाया जाएगा ताकि बुजुर्गों को टूर त स्वस्थ्य लाभ मिल सके।।