24/03/2023
राजस्थान

हाय राम ये क्या हो गया, सोचा कुछ और था निकला कुछ और, जैसे ही आरक्षण की सूची जारी हुई पंचायत चुनावों की जिसमें सब अलग दिखा,क्या करे

हमीरपुर /

पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है और सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार ढूढ कर मैदान में उतारने की योजना बना ली है, पर देखा गया की इस बार के आरक्षण में 70 प्रतिसत दावेदारी महिलाओ की है और 30 प्रतिसत पुरुष होंगे मैदान में.

पर अधिकतर ये आश लगाये थे की में चुनाव लडूंगा पर उन सब की आशाओ पर पानी फिरा और जहाँ पर सामान्य वर्ग ने अपनी तैयारी चुनाव लड़ने की थी वहां पर आरक्षित की उमीदवार बनाया गया है. तो इससे जिन्होंने अपनी अपनी पंचायतो से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी उनकी आशाओ को लगा निराशा का ग्रहण. और फिर फिर सिर पकड़ कर बोले हाय राम ये क्या हो गया. सोचा क्या था और हुआ क्या.

आज जिला में यही चर्चा लोगो में सुनने को मिली. की हमने भी लड़ना था चुनाव पर क्या करे आरक्षण किसी और का.

Related posts

संगमरमर से बन रही सबसे बड़ी चंबल माता की प्रतिमा, गायब हो जाएगा स्ट्रक्चर : राजस्थान में बन रही नंदी की सबसे बड़ी मूर्ति

Such Tak

बारां: चिरंजीवी योजना में 50 हजार मरीजों को 22 करोड़ का निशुल्क उपचार मिला

Such Tak

बारां : पूर्व सभापति कमल राठौर के अवैध बने मकान को किया क्षतिग्रस्त

Such Tak