हमीरपुर /
पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है और सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार ढूढ कर मैदान में उतारने की योजना बना ली है, पर देखा गया की इस बार के आरक्षण में 70 प्रतिसत दावेदारी महिलाओ की है और 30 प्रतिसत पुरुष होंगे मैदान में.
पर अधिकतर ये आश लगाये थे की में चुनाव लडूंगा पर उन सब की आशाओ पर पानी फिरा और जहाँ पर सामान्य वर्ग ने अपनी तैयारी चुनाव लड़ने की थी वहां पर आरक्षित की उमीदवार बनाया गया है. तो इससे जिन्होंने अपनी अपनी पंचायतो से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी उनकी आशाओ को लगा निराशा का ग्रहण. और फिर फिर सिर पकड़ कर बोले हाय राम ये क्या हो गया. सोचा क्या था और हुआ क्या.
आज जिला में यही चर्चा लोगो में सुनने को मिली. की हमने भी लड़ना था चुनाव पर क्या करे आरक्षण किसी और का.