09/06/2023
राजस्थान

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नौकरियों में धांधली की जांच हो सुनील शर्मा

हमीरपुर /

महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन.

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सुनील शर्मा ने भाजपा सरकार को नाकाम घोषित किया है सुनील शर्मा ने इन नियुक्तियों के खिलाफ धांधली के आरोप लगाते हुए आज जिलाधीश हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम जी की कुर्सी से चंद किलोमीटर की दूरी के ऊपर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में धांधली का मामला शर्मनाक है सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सिलेक्शन कमेटी में इंटरव्यू में उच्च शिक्षा को नजरअंदाज किया है ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि भाजपा सरकार शिक्षण संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रही है और संविधान और पात्रता एवं योग्यता नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने चहेतों को उच्च पदों पर आसीन कर रही है जो कि देश और प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है

 

 

 

सुनील शर्मा ने पढ़े-लिखे योग्य पात्र अभ्यर्थियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी योग्य और पात्र पढ़े-लिखे नौजवानों की आवाज बन कर कर इस धांधली की परत को बेनकाब करेगी सुनील शर्मा ने कहा कि पीएचडी पात्र अभ्यर्थियों के होने के बावजूद भी m-teck को नौकरी के ऊपर नियुक्त करना राजनीतिक दवाब की स्पष्ट झलक दिखला ता है सुनील शर्मा ने महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश से ज्ञापन द्वारा इस मामले के ऊपर गहन जांच करने का निवेदन किया है तथा जब तक जांच पूरी ना हो जाए इन नियुक्तियों को खारिज करने की मांग की है इस मौके पर जगदीश चंद भारद्वाज जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, शक्ति कुमार,एसके बढ़ा लिया,विशाल कुमार,अनीश कुमार,हंसराज व युवा कांग्रेस के महासचिव निशांत शर्मा उपस्थित रहे!

 

 

Related posts

राजस्थान में 23-24 जनवरी को बारिश का अलर्ट: उदयपुर में 12 साल में सबसे ठंडी रात, 6 से ज्यादा शहरों में जमा पाला

Such Tak

31 लोग और निकले कोरोना पॉजीटिव जिला हमीरपुर में.

Web1Tech Team

राजस्थान ख़बर : शराब पीने वाले को बड़ा झटका, सरकार ने बढ़ाई कीमतें, देखें

Such Tak