27/03/2023
राजस्थान

18 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में,जिसमे 3 कर्मी Dc और RTO कार्यलय के कर्मी भी शामिल

हमीरपुर /

18 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव जिला में वीरवार को कुल 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें 5 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में और 13 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव निकले हैं। 
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट में पीडब्ल्यूडी कालोनी हमीरपुर की 50 वर्षीय महिला और 20 वर्षीय युवक, तहसील हमीरपुर के गांव बालू का 50 वर्षीय व्यक्ति, बजरोल क्षेत्र के गांव भटलंबर का 70 वर्षीय व्यक्ति और गांव मोहीं की 61 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वीरवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 53 सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 पाॅजीटिव पाए गए। 
 उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाए गए लोगों में मझियार क्षेत्र के गांव बन्टेरा की 40 वर्षीय, 38 वर्षीय, 17 वर्षीय और 53 वर्षीय चार महिलाएं तथा इसी क्षेत्र के गांव गंडियाना की 68 वर्षीय महिला शामिल हैं। ये सभी महिलाएं कोरोना संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव हुई हैं। इनके अलावा विशाखापटनम से लौटा पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव कंडरोला के 33 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से आए गांव बिल्कर के 23 वर्षीय युवक, गांव महल की 54 वर्षीय महिला, टिक्कर की 66 वर्षीय महिला, हमीरपुर में कार्यरत 46 वर्षीय व्यक्ति और 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। मट्टनसिद्ध के 75 वर्षीय व्यक्ति और झनियारा क्षेत्र के गांव खैंदा की 53 वर्षीय महिला भी पाॅजीटिव पाई गई है। 

Related posts

झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया ने लिया जायजा

Such Tak

बारां: मेंटीनेंस के अभाव से शहर में 33 में से 18 ऑटो टिपर खराब, डोर-टू-डोर नहीं हो रहा कचरा कलेक्शन

Such Tak

Assembly Election Result 2022 Live Updates: यूपी-उत्तराखंड-गोवा में BJP का चला जादू, पंजाब में AAP की झाड़ू का क्लीन स्वीप

Such Tak