आरटी-पीसीआर टैस्ट में 19 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर
जिला में सोमवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 19 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में मैड़ क्षेत्र के गांव झिनकरी के पांच लोग 20 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय लडक़ा, 11 वर्षीय लडक़ा, 34 और 58 वर्षीय महिला शामिल है। भोरंज के गांव बस्सी के भी पांच लोगों 45 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय लडक़ा, 62 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 56 वर्षीय महिला, गांव रंगड़ के चार लोगों 62 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 56 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला और 7 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। पटलांदर क्षेत्र के गांव बरोग के तीन लोग 19 वर्षीय युवती, 42 वर्षीय व्यक्ति और 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला, गांव मनसाई में उत्तर प्रदेश से आया 18 वर्षीय युवक और भोरंज के गांव डुंगरी का 17 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।