24/03/2023
राजस्थान

22 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव जिला हमीरपुर में.

हमीरपुर /

 

हमीरपुर जिला में शुक्रवार को 22 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 19 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। 


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर का 46 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के कलाउ मोड़ का 42 वर्षीय व्यक्ति, गांव जिजवीं के दो लोग 46 वर्षीय महिला और 19 वर्षीय युवक, गांव चमनेड का 41 वर्षीय व्यक्ति, शामनगर दड़ूही की 72 वर्षीय महिला, अमरोह की 44 और 37 वर्षीय दो महिलाएं, कैहडरू का 50 वर्षीय व्यक्ति, गांव बाड़ी का 60 वर्षीय व्यक्ति, कुलहेड़ा क्षेत्र के गांव गौरी टिक्करी के दो लोग 52 वर्षीय व्यक्ति और 22 वर्षीय युवक, धनेड क्षेत्र के गांव सेर का 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव गौना का 46 वर्षीय व्यक्ति और जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बाहरू की 59 वर्षीय महिला शामिल हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 4 लोग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 68 वर्षीय महिला, 63 वर्षीय व्यक्ति और 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। 


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्र्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 182 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई। इन तीन लोगों में हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर का 37 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर 4 प्रताप गली का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। 

Related posts

चार स्थानीय नगर निकायों के चुनाव के लिए आज जिला में भरे गए 53 नामांकन पत्र

Web1Tech Team

2 किलो 202 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, मामला दर्ज.

Web1Tech Team

कॉलेज आयुक्त के आदेश, सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेज प्रिंसिपल कराएं बजट का लाइव टेलीकास्ट

Such Tak