हमीरपुर /
जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा चार आरोपी व्यक्तियों (तीन पुरुष व एक महिला) प्रथम व्यक्ति निवासी गांव बडैहर तहसील भोरंज जिला हमीपुर (हि0प्र0) उम्र 28 साल, दुसरा व्यक्ति निवासी गांव खडीहन नया ग्राम, तहसील कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 34 साल, तीसरा व्यक्ति निवासी गांव, डा0खा0 व तहसील कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 25 साल तथा एक महिला निवासी गां0 डगयार डा0खा0 परवाणु तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 23 साल के कब्जा से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
-सभी चारों आरोपोयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना सदर हमीरपुर में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग दर्ज किया गया है व आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
-बरामद की गई हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपये तक है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख से अधिक है।