24/09/2023
राजस्थान

6 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर /

कोरोना के मामले सामने आने के बाद नगर पंचायत नादौन और जिला की 5 ग्राम पंचायतों के कुल 6 वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए है.
 आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर 5 गांव डिव में पृथी चंद का घर, ग्राम पंचायत फस्टे के वार्ड नंबर 2 गांव चधुन में जोगिंद्र सिंह का घर, ग्राम पंचायत भदरूं के वार्ड नंबर 5 गांव कुशियार में मस्त राम का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर एक कोट में न्यायालय के रास्ते की दाईं ओर नीलम देवी और आयुष कुमार के घर, इसी वार्ड में पुराने बस अड्डे की सड़क की बाईं ओर सरिता देवी, वृतिका कुमारी और सुमन लता के घर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत गरसाहर के वार्ड नंबर 3 गांव गरसाहर (अंबी) में बलवीर चंद का घर और ग्राम पंचायत कोट लांगसा के वार्ड नंबर 3 गांव कोट लांगसा में बबली चंद, निर्मल चंद, अशोक कुमार और पित्र चंद के घर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 
   एक अन्य आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर 6 गांव खनसन में हंसराज के घर को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। 

Related posts

जयपुर : किसानों को चेतावनी, कल 8 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट आंधी-बारिश भी करेगी परेशान

Such Tak

पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी,नहीं जमा करवाया तो पेंशन लेने में हो सकती समस्या

Web1Tech Team

बिजाई करते समय ट्रैक्टर के नीचे आया चालक, हुई ददर्नाक मौत

Web1Tech Team