02/04/2023
देश राजस्थान

खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े : कार-पिकअप में भीषण भिड़ंत, 4 दोस्तों की मौत

मनोहरपुर-कौथून हाईवे पर कार-पिकअप की भीषण टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई। कार सवार युवक UP के कानपुर जिले के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे थे। हादसा दौसा जिले के सैंथल थाना इलाके में मंगलवार सुबह हुआ है।

सैंथल थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया कि कानपुर जिले के नमस्ता क्षेत्र से 5 दोस्त कार से खाटूश्यामजी के दर्शन करने सोमवार सुबह 11 बजे निकले थे। दौसा के बापी गांव के पास मंगलवार सुबह 4:30 बजे के करीब उनकी कार व पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे के वक्त दोनों ही वाहन तेज स्पीड में थे, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद चकनाचूर हुई कार में सभी पांचों दोस्त फंस गए।

पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ाई के ‘सर्वोत्तम तरीकों’ का पता लगाने के लिए रामकृष्ण मिशन,अलीम मदरसा से मिल रहा है सरकारी पैनल

वहीं एक युवक समेत पिकअप के ड्राइवर व उसके साथी को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर ASP डॉ लालचंद ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया।

Related posts

WFI Protest: दिल्ली में रेसलरों का प्रदर्शन जारी, बृजभूषण की कुर्सी रहेगी या जाएगी? फैसला आज

Such Tak

BJP के गुजरात मॉडल में गौमाता चारागाह जमीन के लिए तरस रही है

Such Tak

कोरोना: अमेरिका ने कहा- चीन जानकारी छिपा रहा, वहां से आने वाले सभी मुसाफिरों की निगरानी होगी

Such Tak