24/09/2023
धार्मिक राजनीति राजस्थान

मंदिर विवाद से जुड़ी 3 अफवाहों का सच:झूठ- मकान तोड़े, जाकिर की दुकान नहीं, सच- वो राहुल की, कोर्ट स्टे है

अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान और गौरव पथ के नाम 90 दुकान-मकान और 3 मंदिर तोड़ने पर विवाद थम नहीं रहा है। 5-6 दिन राजगढ़ नगर पालिका की ओर से यह कार्रवाई की गई थी। शुक्रवार को 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद और राजनीति दोनों ही तेज है।

इधर, घटनाक्रम को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है। सोशल मीडिया और दूसरे मीडिया हाउस में बताया गया कि जाकिर की दुकान को छोड़ दिया गया और पास वाले मकान तोड़ दिए गए। मैसेज शेयर किए जा रहे कि मंदिर पर यह कार्रवाई हुई और मस्जिद छोड़ दी गई।

पहली अफवाह: जाकिर की दुकान छोड़ दी गई
-जहां मकान और दुकान तोड़ी गई, वहां पास में ही जाकिर की दुकान थी। उसे छोड़ पास वाले मकान-दुकानों को तोड़ दिया गया। दिल्ली के जहांगीरपुरी का बदला यहां राजस्थान में लिया गया।
हकीकत: यह सही है कि दुकान जाकिर खान चलाता है। पर दुकान एडवोकेट राहुल दीक्षित के नाम है। जाकिर ने किराए पर ले रखी है। अतिक्रमण के मामले में पहले से ही स्टे ले लिया गया, इस कारण इस दुकान को नहीं तोड़ा गया।

जाकिर खान की इस दुकान को लेकर अफवाह फैलाई गई। जबकि यह दुकान राहुल दीक्षित की है और जाकिर ने इसे किराए पर ले रखी है।

दूसरी अफवाह: मस्जिद को छोड़ मंदिरों को तोड़ा गया
– कई चैनल्स पर यह खबर चलाई गई कि राजगढ़ में मस्जिद को छोड़ दिया गया और मंदिर को तोड़ा गया।
हकीकत: यहां के लोगों से बताया कि इलाके में एक भी मस्जिद नहीं है।

तीसरी अफवाह: 3 मंदिरों को तबाह कर दिया गया
– कार्रवाई में तीन मंदिरों को तबाह कर दिया गया।
हकीकत: तीनों मंदिर तबाह नहीं हुए। तीनों ही शिवालय हैं, लेकिन केवल 300 साल पुराने एक मंदिर को तोड़ा गया। दो मंदिरों का कुछ हिस्सा ही टूटा, हालांकि इसमें रखी मूर्तियां भी खंडित हुईं।​​​​​​

इधर, ईओ और एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज
मामला बढ़ने के बाद ब्रज कल्याण परिषद की ओर से राजगढ़ थाने में परिवाद पेश किया गया था। उधर, सांसद किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार देर रात तक धरना दिया। इसके बाद नगर पालिका ईओ और एसडीएम केशव मीणा के खिलाफ मंदिर तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

विधायक और चेयरमैन आमने-सामने
राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा का कहना है कि मंदिर और अतिक्रमण भाजपा पार्षद और चेयरमैन के आदेश पर तोड़े गए। इसके लिए प्रशासन और पालिका ही जिम्मेदार है। वहीं, नगर पालिका चेयरमैन सतीश दहारिया ने कहा- नगर पालिका बोर्ड में गौरव पथ बनाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया था। उसमें प्रस्ताव में ऐसा नहीं था कि गौरव पथ बनाने के लिए रोड को कितना चौड़ा किया जाएगा। यह भी नहीं बताया गया था कि अतिक्रमण कितनी दूरी तक हटेगा। बोर्ड के प्रस्ताव में मंदिर तोड़ने की बात ही नहीं है। यह सब प्रशासन ने अपनी मर्जी से किया है। अतिक्रमण हटाने के दो-तीन दिन पहले ही पार्षदों ने लिखकर भी दिया था।

अलवर में मंदिर ढहाने का विवाद, इनसाइड स्टोरी:जिस बोर्ड ने सहमति दी, उसमें 35 में 32 पार्षद BJP के

ALWAR:मंदिर पर चला बुलडोजर, आरोप प्रत्यारोप जारी, आखिर गुनहगार कौन ?? क्या जहांगीरपुरी का बदला लिया जा रहा है …

Related posts

उदयपुर में तालिबानी हत्या:गृह मंत्रालय ने का बड़ा बायन – NIA करेगी हत्याकांड की जांच; राजस्थान में इंटरनेट बैन, कई शहर बंद

Such Tak

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का फूंगा पुतला

Such Tak

गुजरात में BJP की पहली लिस्ट:160 का नाम, रवींद्र जडेजा की पत्नी, हार्दिक पटेल और मोरबी हादसे में लोगों को बचाने वाले को टिकट

Such Tak