01/12/2023
धार्मिक राजनीति राजस्थान

अलवर में मंदिर ढहाने का विवाद, इनसाइड स्टोरी:जिस बोर्ड ने सहमति दी, उसमें 35 में 32 पार्षद BJP के

अलवर के राजगढ़ में जिन तीन मंदिरों पर गिराने पर विवाद और राजनीति तेज हो गई है।  पूरे मामले का सच जानने की कोशिश की तो सामने आया कि जिस बोर्ड ने बुलडोजर चलाने की सहमति दी, उसमें 35 में से 32 पार्षद भाजपा के ही हैं।

असल में मास्टर प्लान और गौरव पथ के नाम पर 17 अप्रैल को मकान और 3 मंदिरों पर बुलडोजर चलाया गया था। शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है।

लोगों में गुस्सा था कि 300 साल पुराने मंदिरों को क्यों तोड़ा गया? मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए। अतिक्रमण हटाने की प्लानिंग 7 महीने से चल रही थी। मास्टर प्लान और गौरव पथ के रास्ते में कई मकान और तीन मंदिर आ रहे थे।

अधिकारियों को भी पता था कि इतनी बड़ी कार्रवाई को लेकर विवाद बढ़ सकता है। ऐसे में बचाव के लिए सितंबर में हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया, ताकि अधिकारियों पर कोई बात नहीं आए। कार्रवाई वाले दिन 150 पुलिसकर्मियों का जाब्ता मांगा गया। बोर्ड में शामिल 32 भाजपा पार्षदों समेत दो अन्य पार्षदों ने भी इसके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। पालिका चुनाव में भाजपा के 14, निर्दलीय 20 और कांग्रेस का केवल एक पार्षद जीता था। बाद में दो को छोड़कर अधिकतर पार्षद भाजपा के समर्थन में आ गए थे। चेयरमैन चाहते तो इस पर आपत्ति जता ‘डिसेंट’ नोट लगा सकते थे। ऐसा किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया।

विधायक ने कहा- भाजपा जिम्मेदार
राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा का कहना है कि मंदिर और अतिक्रमण भाजपा पार्षद और चेयरमैन के आदेश पर तोड़े गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन और पालिका ही जिम्मेदार है।

प्रशासन ने अपनी मर्जी से किया
नगर पालिका चेयरमैन सतीश दहारिया ने कहा- नगर पालिका बोर्ड में गौरव पथ बनाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया था। उसमें प्रस्ताव में ऐसा नहीं था कि गौरव पथ बनाने के लिए रोड को कितना चौड़ा किया जाएगा। यह भी नहीं बताया गया था कि अतिक्रमण कितनी दूरी तक हटेगा। बोर्ड के प्रस्ताव में मंदिर तोड़ने की बात ही नहीं है। यह सब प्रशासन ने अपनी मर्जी से किया है। अतिक्रमण हटाने के दो-तीन दिन पहले ही पार्षदों ने लिखकर भी दिया था।

लोगों ने कलेक्टर की रिपोर्ट को झूठा बताया, बोले- नाले में पड़ी थीं मूर्तियां
इस विवाद के बाद अलवर कलेक्टर की ओर से रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में एक जगह बताया गया कि अतिक्रमण हटाने से पहले मंदिर में रखी मूर्तियों को निर्माणकर्ताओं की ओर से हटा लिया गया था। लोगों का आरोप है कि उन्होंने अपने सामने मूर्तियों काे टूटते हुए देखा है। उनका यह तक दावा है कि मूर्तियां नाले में पड़ी मिली थीं, जिन्हें बाद में दूसरी जगह रखा गया।

बुजुर्ग रजनी बोली- बच्चे पड़ोसी के यहां सो रहे हैं, खाना कहां से लाएं
कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। रजनी नाम की एक महिला फूट-फूटकर रो रही थी। उसने बताया कि हमारा घर ढहा दिया। अंदर भी नहीं जा सकते हैं। पड़ोसियों के घरों में बच्चों को रखा हुआ है। अब बच्चों को क्या खिलाएं? एक दुकान थी, उससे घर चलता था, वह तोड़ डाली।

किसी ने 150 साल तो किसी ने 200 साल पुराना बताया
एडवोकेट सुरेंद्र माथुर ने बताया कि एक मंदिर 300 साल पुराना व दो मंदिर 150 से 200 साल पुराने थे। हमारी सात पीढ़ियां इस मंदिर की पूजा कर रही हैं। मंदिर के पुजारी परिवार से अंकित विजय ने कहा कि हम पूजा करते आ रहे हैं। मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया। उन्होंने नाले से निकाली शिव परिवार की मूर्तियां दिखाईं। इधर, इस मामले के बाद राजगढ़ से सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि गायब हैं।

 

 

Related posts

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगेंगे लाउडस्पीकर

Such Tak

हार्दिक पटेल बोले- गहलोत-पायलट दोनों की बुराई करते थे रघु-शर्मा:कहा- शर्मा कहते थे राजस्थान में कांग्रेस की 10-15 सीट आएंगी,पायलट भी कांग्रेस छोड़ जाए तो फर्क नहीं पड़ेगा

Such Tak

गहलोत सरकार को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत -बजरंग बली धोबी पछाड़ देंगें

Such Tak