Assembly Election Result 2022 Live Updates: पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. शुरुआती रुझान आ गए हैं. 5 में से 3 राज्यों में BJP को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, पंजाब में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) लीडिंग पोजिशन में है. AAP की झाड़ू ने पंजाब में क्लीन स्वीप कर दिया है. ये तय माना जा रहा है पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी साफ होता दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी और योगी ही मुख्यमंत्री होंगे.
अयोध्या में चार सीटों पर बीजेपी को बढ़त
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की कुल 5 सीटों में से 4 में भाजपा आगे चल रही है, एक सीट पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है. अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं. BJP प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे हैं.
जल्द इस्तीफा सौंप सकते हैं चन्नी
पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपना इस्तीफा जल्द ही सौंप सकते हैं.
अखिलेश यादव सपा ऑफिस पहुंचे
उत्तर प्रदेश में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. बता दें कि 403 में से 389 सीटों से रुझान आ गए हैं और भाजपा 275 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि सपा 103 आगे चल रही है.
सीएम योगी 8363 वोटों से आगे
गोरखपुर सदर विधान सभा सीट पर दो चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं और उन्हें 10888 वोट मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 2525 मत मिले हैं, सीएम योगी 8363 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी में बीजेपी 235 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश में 403 में से 344 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 235 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. समाजवादी पार्टी को 100 सीटों पर, बसपा 5 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
अखिलेश यादव आगे
करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, करहल सीट से भाजपा दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर चल रही है.
यूपी BJP कार्यालय में जश्न शुरू
उत्तर प्रदेश में रुझानों में BJP को बहुमत हासिल होता दिख रहा है. इसके बाद पार्टी कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया है. BJP 230 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सपा 100 सीटों पर आगे है.
गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आगे
गोरखपुर सदर सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ को 5540, बसपा के ख्वाजा समसुद्दीन 343, सपा के सुभावती शुक्ला को 1076, कांग्रेस के चेतना पांडेय को 60, आप के विजय श्रीवास्तव को 27 और भीम आर्मी के चंद्र शेखर पांडेय 123 वोट मिले हैं.
रायबरेली से अदिति सिंह आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की रायबरेली विधान सभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह (Aditi Singh) आगे चल रही हैं.