09/12/2023
खेल बारा विशेष मनोरंजन राजस्थान

बारा: शहरी ओलिंपिक 26 जनवरी से, बास्केटबाॅल व एथलेटिक्स सहित सात खेलों के मुकाबले होंगे, वार्ड वाइज बनेंगी टीमें

पहले चरण में वार्ड की टीमें भिड़ेंगी, इसके बाद जिला और फिर राज्य स्तर पर आयोजित होंगे मुकाबले

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का समापन होने के बाद अब शहरी ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन के अवसर पर ऐलान किया कि आगामी 26 जनवरी से राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू होगा। ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर पहले वार्ड और निकाय स्तर पर खेल होंगे। बाद में जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं होंगी। राजस्थान में देश की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। शहरों के साथ गांव-गांव ढाणी-ढाणी से खेल प्रतिभाओं को ढूंढा और तराशा जा रहा। आने वाले दिनों में राजस्थान खेल के क्षेत्र में देश का सिरमौर राज्य बनेगा।

खेल विभाग 26 जनवरी से शहरी ओंलिंपिक करवाएगा। प्रमुख शासन सचिव ने खेल अधिकारियाें की हाल ही में बुलाई मीटिंग में इसके प्लान पर चर्चा की जाएगी। अगले सप्ताह से खिलाड़ियाें के रजिस्ट्रेशन शुरू कराए जाएंगे। खिलाड़ी जनवरी तक पाेर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। शहरी ओंलिंपिक में बास्केटबाॅल और एथलेटिक्स की प्रतियाेगिताएं भी होंगी। ग्रामीण ओंलिंपिक में शामिल छह खेलाें में एक-दाे ड्राॅप किया जा सकता है। शहरी ओंलिंपिक में नगर परिषद और नगर पालिका में वार्ड वाइज टीम बनाई जाएंगी। पहले चरण में वार्ड की टीमें भिड़ेंगी। दूसरे चरण में वार्डाें की विजेता टीमाें की टक्कर हाेगी। इसके बाद जिला स्तर पर मुकाबले होंंगे। जिला स्तर की विजेता टीमें स्टेट लेवल पर खेलेंगी। इधर, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि इसी माह से खिलाड़ियाें का रजिस्ट्रेशन शुरू कराने की तैयारी है। ग्रामीण की तरह शहरी ओंलिंपिक भी उम्र की बाध्यता नहीं हाेगी। हर उम्र का खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा। वार्ड लेवल पर किशाेर और बुजुर्ग एक टीम में शामिल हाे सकेंगे। प्रतियाेगिता में महिलाओं की टीम अलग से बनाई जाएंगी। स्टेट लेवल पर गाेल्ड, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमाें के खिलाड़ियाें काे संविदा की नाैकरी में बाेनस अंक दिए जाएंगे। जिला स्तर पर खेलने वाली टीमाें काे ट्रेक सूट उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related posts

उदयपुर के हत्यारों को पकडा : दोनों बाइक से भाग रहे थे, पुलिस ने 170 किमी पीछा कर दबोचा; लात-घूंसों से पीटा

Such Tak

पूर्व मंत्री गुढ़ा के घर पहुँची पुलिस, नाबालिक से रेप का है मामला, लाल डायरी को लेकर चर्चा में है गुढ़ा

Such Tak

जेल से फरार बंदी एमपी से गिरफ्तार: पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद

Such Tak