02/04/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां: चिरंजीवी योजना में 50 हजार मरीजों को 22 करोड़ का निशुल्क उपचार मिला

जिले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों को अधिकृत अस्पतालों में निशुल्क उपचार मिल रहा है। योजना की शुरुआत से अब तक 50 हजार 286 से ज्यादा लोगों ने उपचार कराया है। इसका बीमा क्लेम 22 करोड़ 53 लाख से अधिक का भुगतान किया है। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बारां जिले में लोगों को वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न पैकेज में 50 हजार 286 लोगों को गंभीर बीमारियों में उपचार दिया गया है। जिले में करीब 60 हजार परिवार योजना से वंचित हैं। जिन्हें जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिनकी पॉलिसी खत्म हो रही है वह रिन्युअल कराएं, जिससे उनको 1 मई से योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।

चिरंजीवी योजना डीपीसी डॉक्टर राजश्री जोशी ने बताया कि चिरंजीवी योजना में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार, लघु सीमांत किसान, संविदा कर्मी, कोविड प्रभावित, ईडब्ल्यूएस को शामिल किया गया। बीमा राशि ₹10 लाख रुपए से बढ़ाकर ₹25 लाख रुपए कर दी गई है। वहीं दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया है। बारां जिले में चार निजी अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल योजना में पंजीकृत है।

 

Related posts

बारां: हाउसिंग बोर्ड बारां खंड कार्यालय को करेगा बंद, आवंटियों को काेटा के काटने पड़ेंगे चक्कर

Such Tak

ERCP का काम रुकवाने को मप्र की SC में याचिका: गहलोत बोले- यह पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी से वंचित करने का षडयंत्र

Such Tak

प्रदेश सरकार कोविड-19 संक्रमण से बचाव व नियंत्रण को उठा रही प्रभावी कदमः राकेश पठानिया

Web1Tech Team