30/05/2023
राजस्थान

बारां: संयुक्त माली सैनी समाज आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य एवं स्वजातीय समाज आरक्षण संघर्ष समिति की आपातकालीन बैठक जिला मुख्यालय पर गोपाल कॉलोनी में स्थित माली समाज नोहरे में आयोजित की गई। इस बैठक में बारां जिले के प्रत्येक ब्लॉक से आए संयुक्त माली सैनी समाज बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया है कि भरतपुर में प्रदेशव्यापी आरक्षण की मांग के समर्थन में बारां जिले का संयुक्त माली सैनी समाज 25 अप्रैल, मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा।

ज्ञापन देने से पूर्व संयुक्त माली सैनी समाज की बैठक स्थानीय कोटा रोड पर स्थित पब्लिक पार्क में दोपहर 1 बजे बैठक आयोजित की जावेगी। संयुक्त माली सैनी कुशवाह समाज की टीमें बनाकर गांव गांव ढाणी ढाणी में जनसंपर्क किया जा रहा है। राजस्थान सरकार माली सैनी समाज को आबादी के अनुपात में 12% आरक्षण नहीं देती है तो बारां जिले का संपूर्ण माली सैनी समाज उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।

आपातकालीन बैठक में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, जिला अध्यक्ष चौथमल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद सुमन, उपाध्यक्ष सत्यनारायण कुशवाह, महामंत्री मुरारी सुमन, जिला संयोजक सुरेश कुमार सुमन, अध्यक्ष श्री फूल मालीयान पंचायत कैलाश चंद्र सुमन, जिलाध्यक्ष संयुक्त माली सैनी महासंघ कैलाश सुमन, अध्यक्ष नवयुवक मंडल श्री फूल मालियान पंचायत राकेश वीरपुरा, पूर्व पार्षद बलराम सुमन, पूर्व पार्षद बाबूलाल सुमन, प्रमोद सैनी, ईश्वर सुमन, अनुज सैनी, हीरालाल सुमन, बद्रीलाल सुमन, शंभूदयाल सुमन, हेमराज सेठी, नीरज सुमन, सोहन लाल सुमन, रामगोपाल सुमन, दीपक कुशवाह, कन्हैया लाल सुमन, पवन सुमन डाबरी, रामराज सुमन, हरिओम सुमन, भरतराज सुमन, अशोक कुमार सुमन माथनी, ललित कुशवाह, भवानी शंकर सुमन, चेतन सुमन बोहत, भरत सुमन, धनराज सुमन फतेहपुर, महेश सुमन बोहत, इत्यादि मौजूद रहे।

Related posts

हक की लड़ाई में फंसी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत, रेल कर्मियों ने दी काम ठप करने की चेतावनी

Such Tak

मौसम: आज कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज आँधी और बारिश का अलर्ट

Such Tak

किसानों को किराये पर ड्रोन देगी गहलोत सरकार: कृषि मंत्री बोले- 2 साल में 1500 ड्रोन कस्टम हायरिंग केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे

Such Tak