30/09/2023
देश राजनीति राजस्थान

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन होने पर जश्न मनेगा: 16 दिसंबर को जयपुर में म्यूजिक इवेंट में रहेंगे राहुल, हिमाचल के CM भी आएंगे

कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ाे यात्रा 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे कर रही है। इस दिन जयपुर में बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान का म्यूजिक इवेंट होगा। इवेंट में राहुल गांधी सहित सभी यात्री भी शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के सभी 40 विधायक भी इस दिन यात्रा का हिस्सा होंगे।

आज की यात्रा का पहला फेज कंप्लीट होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 16 दिसंबर को ही राहुल गांधी दौसा में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। राहुल की यात्रा का आज राजस्थान में 9वां दिन है। सवाई माधोपुर में चल रही यात्रा में दिन का दूसरा फेज 3.30 बजे सूरवाल (सवाई माधोपुर) से स्टार्ट होगा।

डोटासरा की राहुल से शिकायत

इससे पहले आज सुबह यात्रा में एक बेरोजगार उर्दू टीचर ने राजस्थान सरकार के स्टाफिंग पैटर्न की राहुल से शिकायत की। सवाई माधोपुर के इकराम अहमद ने कहा कि मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा जाता है, वोट के लिए याद किया जाता है, लेकिन जब मुसलमान को हक देने की बात आती है तो वह नहीं मिलता। उर्दू टीचर की भर्ती इसका उदाहरण है।

इस पर राहुल ने पूछा की ऐसा क्यों कह रहे हैं, क्या हुआ। युवा ने कहा कि 2021 के बजट में 2100 उर्दू शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन केवल 300 की भर्ती की। स्टाफिंग पैटर्न बदला गया, तब ये गोविंद सिंह डोटासरा ही शिक्षा मंत्री थे। इनके कार्यकाल से ही भर्ती अब तक अटकी है।

राहुल गांधी ने डोटासरा से कहा कि युवाओं की रोजगार नौकरी की दिक्कतों को हर हाल में दूर किया जाए। इसके बाद राहुल गांधी ने बेरोजगार उर्दू टीचर को गले लगाया और उर्दू टीचर्स से लेकर माइनॉरिटी की दिक्कतों को दूर करने आश्वासन दिया।

यात्रा से जुड़े पड़े अपडेट

  • भारत जोड़ाे यात्रा के 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे होंगे। इस दिन जयपुर में एक म्यूजिक इवेंट का आयोजन होगा। राहुल गांधी सहित सभी यात्री सुनिधि चौहान के इस इवेंट में शामिल होंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इसी दिन राहुल एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।
  • सवाईमाधोपुर में खंडार के जीनापुर से यात्रा शुरू हुई। सूरवाल बाईपास तक पहले फेज में चली यात्रा में 13.2 किलोमीटर के बाद लंच ब्रेक हुआ है। सूरवाल बाईपास से दुब्बी बनास तक 9.2 किलोमीटर चलेगी। शाम को दुब्बी बनास तक यात्रा होगी, यह यात्रा का आखिरी पॉइंट है। सवाईमाधोपुर के पास दहलोद में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- मुख्यमंत्री कौन बनेगा या बनेगी यह चुनाव बाद देखा जाएगा। किसी एक व्यक्ति् को नहीं कांग्रेस पार्टी को जनादेश मिले। CM कौन बनेगा यह बाद में देखा जागा। हमारी प्राथमिकता कांग्रेस की सरकार बनाने की है। हमारे देश में चुनाव कोई दो व्यक्तियों के बीच ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस के महिला CM के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि उम्मीद तो है। मुख्यमंत्री कौन बनेगा या बनेगी यह बाद में देखा जाएगा।
  • राहुल गांधी ने केंद्र की अग्निवीर योजना पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को सेना से चार साल बाद जूता मारकर निकाल देंगे। सवाई माधोपुर के कुस्तला में आयोजित नुक्कड़ सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा पूछती है कि भारत जोड़ने निकले हैं, टूटा क्या है, करोड़ों युवाओं के सपने टूटे हैं।
  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पार करने के बाद सप्ताह भर का लंबा ब्रेक आएगा। 24 दिसंबर से 2 ​जनवरी तक यात्रा का ब्रेक रहेगा। यात्रा के ब्रेक वाले दिनों में राहुल गांधी लोकसभा में जा सकते हैंं।

 

Related posts

राजस्थान: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, एक गलती की वजह से दोबारा होगी परीक्षा

Such Tak

हमीरपुर में नए उपायुक्त देवा श्वेता बनिक ने संभाला पदभार

Web1Tech Team

राष्ट्रपति चुनाव 2023: NDA से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्ष से यशवंत सिन्हा होंगे उम्मीदवार

Such Tak