27/03/2023
राजस्थान

शॉर्ट सर्किट से स्लेटपोश मकान में लगी आग, 80 हज़ार का नुक्सान.

भोरंज /

उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज के गांव भोरंज बूहला में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे बीपीएल श्रेणी से संबंध रखने वाले दीवान चंद पुत्र बालक राम के स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़की से धुआं निकलता दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटों में तबदील हो गया। आग की लपटें देखकर परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया और शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सभी ग्रामीणों के सहयोग व सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। मकान में आग कैसे लगी, यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। उक्त मकान गांव के मध्य सड़क किनारे स्थित है और यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ी घटना घट सकती थी। और आग लगने के कारण शार्ट सर्किट होना बतलाया जा रहा है आग से करीब 80 हजार का नुकसान का आंकलन किया गया है.

Related posts

राज्यसभा का घमासान :बेनीवाल की चंद्रा को वोट देने की घोषणा; आप का आरोप- 40 करोड़ में सौदेबाजी

Such Tak

13 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में.

Web1Tech Team

गहलोत की बजट रिप्लाई की घोषणाओं के बाद सियासी नुकसान का तोड़ निकालने में जुटी भाजपा

Such Tak