भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अम्बेडकर सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मीडिया से मुलाक़ात कर गहलोत ने कहा- बीजेपी के लोग अंबेडकर की बात करते हैं। जिंदगी में अंबेडकर को माना नहीं, कभी स्वीकार नहीं किया। गांधीजी को चुरा रहे हैं। सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, आज उनकी मूर्ति लगा रहे हैं। आज अंबेडकर जयंती मना रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए ये लोग हथकंडे अपना रहे हैं। इनके हथकंडों को अगर देश नहीं समझा तो एक न एक दिन सबको भुगतना पड़ेगा।
गहलोत ने कहा कि हमारे संविधान को पूरी दुनिया सम्मान से देखती है, संविधान की मूल भावना की पूरी दुनिया कद्र करती है, बीजेपी वाले इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। खाली दिखावे के लिए अंबेडकर का नाम लेते हैं। हमें चिंता लगी रहती है कि समय रहते हमने माकूल जवाब नहीं दिया तो एक दिन सबको भुगतना पड़ेगा।