मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास सिपहसालार शांति धारीवाल ने भी शनिवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए इशारों ही इशारों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बार फिर से अशोक गहलोत खेमे और सचिन पायलट खेमे के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं और इन्हें अफवाह करार दे चुके हैं तो वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास सिपहसालार शांति धारीवाल ने भी शनिवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए इशारों ही इशारों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सीएम बदलने की चर्चाओं के सवाल पर शांति धारीवाल ने कहा कि कुछ लोग जिंदा रहने के लिए मीडिया में खबरें छपवाते रहते हैं ताकि जिंदा रह सके। हालांकि धारीवाल ने पायलट का सीधे तो नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं सचिन पायलट की तरफ ही था।