24/03/2023
राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 30-31 को प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे शिरकत

बारां 24 मार्च। कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बारां जिला मुख्यालय पर 30 एवं 31 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसमंें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज पैलेस बारां में 30 एवं 31 मार्च को दो दिवसीय जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक बारां-अटरू पानाचंद मेघवाल, विधायक किशनगंज श्रीमती निर्मला सहरिया, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, ब्लाॅक अध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, प्रधान, नगर परिषद सभापति, चेयरमेन नगर पालिका, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षदगण तथा सरपंचगण आदि भाग लेंगे।

Related posts

बारां: 91 करोड़ से बनेगा 7 मंजिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल: 1 महीने में शुरू होगा काम, जिला अस्पताल से हटेंगे डॉक्टर्स के पुराने क्वाटर्स

Such Tak

बारां: पूर्व विधायक हेमराज मीणा पर कार्रवाई की मांग; सहरिया समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, रैली निकालकर पुतला फूंका

Such Tak

गहलोत पर किरोड़ीलाल का जुबानी हमला: बोले- अधिकारी नेताओं को क्लीनचिट देने से नहीं होगी निष्पक्ष जांच, CBI से जांच करवाओ

Such Tak