23/03/2023
बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां- सतीश अरोड़ा के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर पट्टा बनाने को लेकर मामला दर्ज

अस्पताल रोड हाल मुकाम कोटा निवासी महेन्द्र अरोड़ा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने उनके भाई सतीश अरोड़ा के खिलाफ धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। अरोड़ा पर नगर परिषद में तथ्य छिपाकर, धोखाधड़ी कारित करते हुए कूटरचित दस्तावेज के आधार पर अपने अधिकार क्षेत्र से अधिक जमीन को शामिल करते हुए पट्टा बनवाने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार महेन्द्र अरोड़ा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि सतीश अरोड़ा द्वारा अस्पताल रोड पर 592.5 वर्ग फुट भूमि का मालिक होते हुए भी महेन्द्र की मिल्कियत एवं कोमन रास्ते की जमीन को शामिल करते हुए कुल 1156 वर्ग फुट भूमि का नगर परिषद बारां से पट्टा प्राप्त कर लिया गया। सतीश अरोड़ा को नगर परिषद से जारी पट्टा मई 2013 व उससे सम्बंधित दस्तावेजों की नकलें दिसम्बर 2021 को प्राप्त होने पर जानकारी में आया कि सतीश अरोड़ा की ओर से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद के मिल्कियत से अधिक भू-भाग का पट्टा बनवा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

बारां: शहरी ओलिंपिक को लेकर सात खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि तय नहीं‎

Such Tak

बारां : खेत पर काम करने गए किसान की संदिग्ध मौत

Such Tak

बारा: राशन डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, जमकर किया हंगामा

Such Tak