24/09/2023
राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

मंत्री प्रमोद भाया ने अंता में की जन सुनवाई: बांटे 160 पट्टे, दीपावली के बाद 1100 जोड़ों के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा

मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा तीन दिन से लगातार की जा रही जन सुनवाई के तहत आज अन्ता कस्बे में जन सुनवाई करते हुए 160 लाभार्थियों को अपने हाथों से पट्टे वितरीत किए गए तथा सैकडों की संख्या में उपस्थित आमजन की समस्याओं की जन सुनवाई की गई। मंत्री भाया के जन सुनवाई स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा साफाबंदी, श्रीफल, माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।


राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा नगर पालिका भवन में बुधवार को जन सुनवाई करते हुए 160 लाभार्थियों को अपने हाथों से पट्टे वितरीत किए तथा जन सुनवाई कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में उपस्थित आमजन की समस्याओं की जन सुनवाई की गई।
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री भाया ने अंता क्षेत्र में स्वीकृत तथा करवाए गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं द्वारा विश्वास व्यक्त कर उन्हें जिताया इसके लिए वह सभी के आभारी है तथा मरते दम तक अंता विधानसभा क्षेत्र के विकास में वह कोई कसर नही छोडेंगे। उन्होनें बताया कि जानवरों एवं पक्षियों के लिए उनके द्वारा चिकित्सालय का निर्माण श्रीबड़ां बालाजी स्थित गौशाला परिसर में करवाया जा रहा है, जिसमें घायल, बीमार जानवरों एवं पक्षियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए आधुनिक मशीने, आपरेशन थियेटर, एक्सरे रूम, एम्बूलेन्स आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। मंत्री भाया ने कहा कि अन्ता के बरडिया क्षेत्र में स्पेशल शिविर आयोजित किया जाकर यहां के निवासी जिनके पट्टे नही बने है, उनके पट्टे बनाए जाकर वितरीत किए जाएंगे। इसी के साथ अंता के बंजारा, फूलपत्ती एवं गाडिया लुहारों के लिए निशुल्क भूमि एवं पट्टे दिए जाएंगे।

मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई कि उनके द्वारा आगामी दीपावली के पश्चात 1100 जोड़ों का सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जाति, धर्म के विवाह योग्य युवक-युवतियों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया जाएगा।
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अंता ब्लाॅक अध्यक्ष सोहनलाल सुमन, खान मंत्री प्रमोद भाया के विशिष्ठ सहायक अरविन्द सारस्वत, उप जिला कलक्टर रजत कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अन्ता तरूणकांत सोमानी, तहसीलदार अन्ता ओमप्रकाश जैन सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, सरपंच, पूर्व सरपंच, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के वार्ड पार्षदगण सहित आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

क्यों शिवसेना के कुछ सांसद द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहते हैं : ‘शिंदे और BJP के साथ पैच-अप के संकेत’

Such Tak

गुजरात में AAP को 12.9% वोट; कांग्रेस के 15% घटकर 27.3% हुए, सीटें 60 घटीं : राज्यों में कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकती है आप

Such Tak

केंद्र-राज्य सरकारों की नीतियों के खिलाफ निर्दलीय विधायक बलजीत यादव की 12 घंटे सत्याग्रह दौड़

Such Tak