बारां 20 मार्च। युवक कांग्रेस अन्ता द्वारा आशीर्वाद मैरिज गार्डन अन्ता में रविवार को युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा के साथ पार्टी मे जोडने के उद्वेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष चेतन गौतम, अंता नगर अध्यक्ष देवराज गालव तथा ब्लॉक अध्यक्ष अंता गजेंद्र मालव ने बताया कि युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया रहे, अध्यक्षता बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा की गई। अति विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, विशिष्ठ अतिथि रामचरण मीणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, हंसराज मीणा पीसीसी सदस्य, प्रदीप काबरा सदस्य रीको एवं जिला परिषद, मुस्तफा खान चेयरमेन नगर पालिका अंता तथा कौशल सुमन चेयरमेन नगर पालिका मांगरोल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, राजेन्द्र सिंह नागदा रहे। अतिथियों का माल्यार्पण, श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए यह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया है। मंत्री भाया ने कहा कि क्षेत्र की जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से वह निर्वाचित होकर सरकार में पहुंचे है तथा उन्हें काफी महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सरकार ने प्रदान की है। भाया ने कहा कि उनके लिए सभी बराबर है तथा वह बिना किसी भेदभाव के कार्य करते है। कुछ कार्यकर्ताओं में अनभिज्ञतावश नाराजगी पैदा हो जाती है जबकि उनका यह प्रयास रहता है कि वह अपने किसी भी कार्यकर्ता को नाराज नही करे तथा उनके कार्य करवाए। उनके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता परिवार के सदस्य है तथा वह उनके सुख-दुख में हमेशा खडे हुए है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए कई प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हुई है। मुख्यमंत्री की निशुल्क चिकित्सा योजना में आम आदमी का मुफ्त ईलाज हो रहा है। इसी के साथ गहलोत जी ने मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना लागू की है। इस योजना में परिवार के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उस परिवार को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्रीजी ने बजट मंें परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए 3523 करोड का बजट प्रावधान किया है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर झालावाड, कोटा एवं बारां जिले की कायापलट हो जाएगी। इस बजट में मुख्यमंत्री ने जिले को बहुत सौगातें दी है।
कार्यक्रम की अति विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचांने का आग्रह किया। श्रीमती भाया ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य उद्वेश्य समाज सेवा करना है तथा इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहती है। उनका ध्येय अधिक से अधिक समाज सेवा के कार्य करना है। जो जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की है उसका भली भांति निर्वहन कर आमजन के जीवन को अधिक से अधिक सुखमय बनाना ही उनका उद्वेश्य रहेगा।
कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, जिपस प्रदीप काबरा, युवक कांग्रंेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, चेयरमेन मुस्तफा खान, कौशल सुमन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान रामावतार मीणा ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल, नगर अध्यक्ष मांगरोल हिमांशु मुकाती, जिला उपाध्यक्ष अली हुसैन टीपु, सोशल मीडिया संयोजक देवकीनन्दन जागिड़, ब्लाक के पदाधिकारी अजय खजोतिया, ललित मीना, जिला परिषद सदस्य गजेंद्र सुमन, मुन्ना बालखेड़ा, रवि नागर, संदीप शर्मा पूर्व पार्षद, हरीश भंडारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अंता, विशाल चंदक, कमलेश सोरसन, इन्द्रराज खजूरना, अशोक नागदा, डालचंद यादव, प्रेम मेघवाल, सत्यनारायण, तुलसीराम, शिव मेहरा, पवन दाधीच, तारिक सरपंच, अमित गुलाबपुरा आशिफ चहेडिया, अरविंद हाड़ा, दीपक गालव, गोविंद मीना,त्रिलोक राठौर, गिरीश राठौर, पवन मालव, सलमान खुर्शीद, अनूप मालव,पंकज मेहरा समेत सैकडों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो संख्या- युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया तथा मंचासीन अतिथि एवं उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता