श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को धूमधाम एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाए जाने को लेकर श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख द्वारा अपने आवास पर तैयारी बैठक ली।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाए जाने को लेकर उनके आवास पर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती भाया ने बताया कि जब तक उनके शरीर में जान है तब तक निरन्तर उनके द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्रीमती भाया ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु 16 अप्रेल को दोपहर 3.30 बजे श्रीराम स्टेडियम, बारां से श्रीबड़ां बालाजीधाम के लिए पदयात्रा रवाना होगी जिसमें भक्तजन भाग लेंगे। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन शामिल हो, इसे लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस, उप सभापति नरेश गोयल, वार्ड पार्षदगण, पूर्व वार्ड पार्षद आदि जिम्मेदार साथियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। श्रीमती भाया द्वारा बैठक में उपस्थित सभी साथियांे को पीले चावल एवं पम्पलेट उपलब्ध करवाए जाकर उन्हें सभी को अपने-अपने वार्डो में वार्डवासियों, मिलने वालों तथा इष्ट-मित्रांे को वितरीत कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का आग्रह करने की अपील की गई।
