अंता कस्बे में सीसवाली रोड को चौड़ा करने को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने अपनी कार्रवाई कर दी। इस दौरान सुबह से ही प्रशासन का भारी लवाजमा अंता कस्बे में मौजूद रहा, जिसकी कमान अंता पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी, उप जिला कलेक्टर रजत कुमार, विजयवर्गीय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक सनाढ्य, नगरपालिका अंता के अधिशासी अधिकारी धर्मकुमार मीणा संभाली l
इससे पहले प्रशासन की समझाइश के चलते लोगों की ओर से खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लिए गए थेl वहीं दूसरी ओर जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे lउनको मंगलवार को प्रशासन ने ध्वस्त करना शुरू कर दिया l इसके तहत अब अंता सीसवाली रोड काफी जोड़ा दिखाई देने लगा हैl साथ ही इसकी चौड़ाई 20 मीटर होगीl
87 मकान और दुकान आ रहे हैं चौड़ीकरण में
अंता सीसवाली मार्ग 20 मीटर चौड़ा करना हैl यह चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी तिराहे से लेकर सुता बालाजी तक होना हैl इस दौरान सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ाई होनी हैl इस चौड़ाई की जद्द में 87 मकान व दुकानें आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने स्वता ही अपने अतिक्रमण हटा लिए हैं l
संभाग आयुक्त आईजी ने भी किया दौरा
अंता सीसवाली चौड़ाई करण को लेकर मंगलवार को प्रशासन द्वारा चौड़ाई करण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाया गया। इसको लेकर संभाग आयुक्त व आईजी ने भी मंगलवार को अंता पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही उनके साथ में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
भारी दलबल रहा इस दौरान
मंगलवार को प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अंता सीसवाली मार्ग को चौड़ा करने के लिए कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके साथ ही कई थानों के थाना अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। वहीं नगरपालिका का बड़ा अमला, सार्वजनिक निर्माण विभाग का अमला, वह विद्युत विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहे।