11/12/2023
बारा विशेष राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

अग्निपथ योजना का विरोध:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, मंत्री ने कहा – युवाओं का शोषण होगा, बेरोजगारी बढ़ेगी

अंता सीएडी कॉलोनी में अंता ब्लॉक नगर कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा पारित अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों को दमनकारी बताया।

खनन गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि झूठ के पुलिंदों की सरकार है। सरकार जनता को जुमलेबाजी कर गुमराह करती है। अग्निपथ योजना से युवाओं का शोषण होगा, बेरोजगारी बढ़ेगी। इस दौरान कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रामप्रसाद चोपड़ा सहित कांग्रेसियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सोहन लाल, पालिका चेयरमैन मुस्तफा खान, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नन्दवाना, राजेंद्र सिंह नागदा, ओम नागर, ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश मालव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवीशंकर मालव, पूर्व सीडब्ल्यूसी चेयरमैन भगवान प्रसाद दाधीच, ललित गालव, महेश सिंघल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चेतन गौतम, नगर अध्यक्ष देवराज गालव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

जिलाप्रमुख उर्मिला भाया के मुख्य आतिथ्य में काचरी में प्रथम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Such Tak

गोविंददेवजी के दरबार फाग के रंग, ठाकुरजी को रिझाएंगे 4 दिन में 400 कलाकार

Such Tak

देर रात को बदले गए कई जिलों के DC.

Web1Tech Team