अंता कस्बे में यातायात के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग अंता कस्बे के मुख्य मार्ग सीसवाली रोड को चौड़ा करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत सड़क के मध्य से दोनों तरफ हो 33-33 फुट लिया जा रहा है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी तिराहे से फोरलेन बनेगी जो कि सुता बालाजी तक फोरलेन का निर्माण होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से विगत 8 -10 दिन से सक्रियता दिखाई जा रही है।
शुरू की कवायद
शनिवार को भी जिला प्रशासन का अमला एडीएम सहित अन्य अधिकारी अंता पहुंचे थे। इस दौरान इस मामले को लेकर चर्चा की गई। वही इसी दौरान इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए 41 भवनों की सूची भी जारी की गई थी। जो चौड़ाई करण के दौरान सीमा में आ रहे थे। इनको हटाने को लेकर प्रशासन अपनी रणनीति बना रहा है। वहीं दूसरी ओर रविवार को भी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बसंत कुमार गुप्ता और शिशुपाल शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका आमला और पुलिस विभाग का अमला पीडब्ल्यूडी तिराहे से ही रोड को नापना के लिए निकला। जिसके बाद रोड के निर्माण की कवायद जल्द शुरू कर दी गई।