प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार सुबह 10 बजे खेल संकुल कोटा रोड पर होगा.
शहर में 66वीं राज्यस्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ मंगलवार से 3 दिसंबर तक बारां जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) एवं सचिव शशि मीणा व संयुक्त संचालन सचिव शिव प्रसाद मीणा ने बताया कि 14 वर्षीय राज्यस्तरीय छात्र छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 10 बजे खेल संकुल कोटा रोड पर होगा। आयोजन सचिव शशि मीणा ने सभी प्रभाग प्रभारियों से व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाम तक बारां पहुंचने वाली करीब डेढ़ दर्जन टीमों के ठहरने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। कोटा रोड स्थित खेल संकुल का सोमवार को आयोजन विद्यालय आमापुरा की टीम ने मैदान की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तीन मैदान तैयार कर लिए गए है। क्रीड़ा प्रकोष्ठ से अभिषेक राघव ने बताया कि उद्घाटन में मुख्य अतिथि कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता व अध्यक्षता एसपी बारां कल्याणमल मीणा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि राजेश मीणा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां रहेंगे। आयोजन को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है। यह प्रतियोगिता 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
तीन मैदान तैयार किए: प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 55 टीमों के 880 खिलाड़ी व 8 दर्जन से अधिक दल प्रभारियों के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए तीन मैदान तैयार किए गए है। वित्त समिति से जुड़े नरेश कुमार राठौर, आवास समिति प्रभारी हरिमोहन गालव ने बताया कि प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रभारियों और कर्मचारियों को सुबह 8 बजे खेल संकुल कोटा रोड पर आने को निर्देशित किया है। क्रीड़ा प्रकोष्ठ से जुड़े महावीर बैरवा ने बताया कि बैठक में बारां सीबीईओ गणपतलाल वर्मा, अटरू सीबीईओ गंगाप्रसाद मीणा, आलोक दाधीच समेत मौजूद रहे।