30/05/2023
राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

पूर्व सभापति कमल राठौर के खिलाफ एक और मामला दर्ज 

 

बारां कोतवाली सी आई मांगेलाल यादव ने बताया कि परिवादी सतीश अजमेरा पुत्र ईश्वरचन्द जाति महाजन उम्र 58 साल निवासी लक्ष्मी विहार शाहबाद दरवाजा के बाहर बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट मय संबंधित दस्तावेज पेश की कि मैं प्रोपर्टी का काम करता हूं। हम लोग शहर बारां में जमीन खरीद कर जमीन को नगर परिषद, बारां से कन्वर्ट कराकर भूखण्ड काटकर खरीदारों को भूखण्ड विक्रय करते है। मैंने शहर बारां की विभिन्न आवासीय योजनाओं की भूमि कन्वर्जन के लिए नगर परिषद, बारां के तत्कालीन सभापति कमल राठौर को उसके द्वारा बताई गई राशि करीब 14.00 लाख रूपए कन्वर्जन शुल्क के रूप में विश्वास पूर्वक अदा की थी जिसने आज तक मुझे इन योजनाओं निमित्त नगर परिषद बारां में जमा की गई राशि की कोई रसीद नही दी है। मुझे अंदेशा है कि कमल राठौर ने मेरी इस राशि का अपने निजी हित में उपयोग कर लिया है। मुझे शक होने पर मैंने जानकारी व दस्तावेज जुटाए तो निम्न तथ्य सामने आये हैं :- 1. अम्बेडकर सर्किल बारां स्थित ट्रक यूनियन की जमीन निमित्त ट्रक यूनियन द्वारा नगर परिषद बारां में 56,79,375/- रूपए जमा करवाये गये थे, इस राशि में से 10.00 लाख रूपए यूनियन द्वारा पूर्व में ही जमा करा दिए गए थे तथा शेष राशि 46,79,375/- रूपए दिनांक 26.12.2018 को जमा कराये गये थे। बाद में वर्ष 2020 में इस जमीन की रजिस्ट्री नगर परिषद बारां द्वारा ट्रक यूनियन बारां जये अध्यक्ष श्री प्रेम भारद्वाज के पक्ष में करा दी गई । 2. ट्रक यूनियन द्वारा जमा कराई गई इस राशि के 04 दिन बाद ही दिनांक 30.12.2018 को नगर परिषद बारां ने इतनी ही राशि 56,79,375/- रूपए (4302500 + 1376875) समान लोकेशन पर 4612 वर्ग फीट भूमि, हाडौती परिवहन सहकारी समिति लिमिटेड बारां जर्ये अध्यक्ष श्री अरूण गुप्ता के पक्ष में विक्रय कर रजिस्ट्री करा दी। 3. श्री अरूण गुप्ता के पक्ष में विक्रय की गई इस भूमि निमित्त राशि की, नगर परिषद के रोकड रिकार्ड में फेर-बदल व कूटरचना कर रसीद संख्या 8669 दिनांक 16.11.2018 राशि 74082/-रूपए दर्शायी गयी है तथा रसीद बुक की कार्यालय प्रति में भी कूटरचना कर यह रसीद, अध्यक्ष अरूण हाडौती परिवहन संस्था के नाम जारी होना दर्शाया है, जबकि वस्तुतः यह रसीद संख्या 8669 दिनांक 16.11.2018 राशि 74082/- रूपए की मेरे नाम जारी है, जो कई बार तकाजा करने के बावजूद आज तक कमल राठौर ने मुझे नही दी है। 4. इस प्रकार तत्कालीन सभापति कमल राठौर ने अपने मित्र अरूण गुप्ता से मिलीभगत कर बेईमानी के आशय से अरूण गुप्ता द्वारा 5679375/- रू० नगर परिषद, बारां में जमा कराना दर्शाया गया, जो ट्रक यूनियन बारां द्वारा जमा कराई गई राशि के समान है, जबकि अरूण गुप्ता ने ऐसी कोई राशि जमा ही नही करवाई। 5. अरूण गुप्ता को नगर परिषद बारां ने 4612 वर्ग फुट भूमि 56,79,375/- रूपए में विक्रय की है जबकि इसी लोकेशन पर इससे कई गुना अधिक क्षेत्रफल की भूमि इतनी ही राशि में ट्रक यूनियन को विक्रय की है। इस प्रकार एक ही लोकेशन पर दो भूमियां जिनका क्षेत्रफल भिन्न-भिन्न है, समान राशि पर विक्रय करना स्वतः ही सदोष लाभ के आशय को परिदर्शित करता है। 6. हाडौती परिवहन संस्था, बारां जर्ये अध्यक्ष अरूण गुप्ता के पक्ष में नगर परिषद, बारां द्वारा जो रजिस्ट्री निष्पादित की गई है, उसमें गवाह तेजेश सुमन पुत्र मोहनलाल सुमन निवासी बारां एवं जितेश चंदेल पुत्र बिरधीलाल चंदेल निवासी बारां हैं। यह दोनों व्यक्ति नगर परिषद बारां द्वारा करवाई गई इस तरह की अधिकांश फर्जी रजिस्ट्रियों में गवाह है, जिससे स्पष्ट है कि यह सब लोग सदोष लाभ के लिए षडयंत्रपूर्वक आपस में मिलीभगत कर, एक संगठित गिरोह के रूप में अभ्यासतः इस तरह के अपराध कारित कर रहे हैं। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

Related posts

बारां: राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी- राजेन्द्र गुढ़ा

Such Tak

बारां: राहुल गांधी की गलत सजा और अयोग्य घोषित किए जाने के विरोध में “जय भारत सत्याग्रह” को लेकर प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित

Such Tak

BARAN: अंता में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, सीसवाली मार्ग को चौड़ा करने के लिए कई निर्माणों की किया ध्वस्त

Such Tak