अंता कस्बे में बुधवार सुबह कोटा–बारां मेन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई पानी के टैंकर तथा बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर,हादसे में कांग्रेस पार्षद रामदयाल रेगर ने गवाई जान,अंता नगरपालिका के नामचीन ठेकेदार का बताया जा रहा पानी का टैंकर,ठेकेदार ने टैंकर खड़ा कर रखा था बीच रोड पर, आये दिन होती रहती है ऐसी घटनाऐ, प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही ऐसी घटनाए,दबंगो की दबंगई के कारण आमजन नही कह सकता कुछ, जनता रहती है सहमी सी, प्रशासन नही देता कोई ध्यान ||
