03/10/2023
धार्मिक राजस्थान हाडोती आँचल

जयकारों के साथ निकली छठी पदयात्रा का शहरवासियों ने किया आत्मिक स्वागत उमडी भीड ने तोडे राजनैतिक और धार्मिक बंधन पदयात्रा में दिखाई दी गंगा जमनी तहजीब

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार दोपहर को श्री राम स्टेडियम, बारां से राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक किशनगंज श्रीमती निर्मला सहरिया, यश जैन भाया के साथ जिले भर से शामिल हुए हजारों की संख्या में बालाजी भक्तगण जयकारे लगाते हुए बैण्डबाजों की धुन पर नाचते-गाते पदयात्रा के रूप में श्रीबडांधाम बालाजी के लिए रवाना हुए। पदयात्रा का स्थान-स्थान पर विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों द्वारा आत्मिक स्वागत किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर निकली विशाल पदयात्रा का शहर में आमजन ने आत्मिक स्वागत किया वहीं धार्मिक आयोजन को देखते हुए लोगों ने राजनैतिक व धार्मिक बंधन तोडते हुए पदयात्रा में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी व्यक्त की। हाडौती साधु संत मण्डल के 50 से अधिक साधुओं ने पदयात्रा में शामिल होकर श्रद्वालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

श्रीमती उर्मिला भाया ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले श्रीराम स्टेडियम बारां से हजारों की संख्या में छठी पदयात्रा में शामिल महिला-पुरूष श्रीबड़ां धाम बालाजी के लिए बालाजी के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए रवाना हुए। पदयात्रा मार्ग को केसरिया पताकाओं तथा आकर्षक सज्जा से सजाया गया। रास्ते में प्रताप चैक स्थित बड वाले बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना की गई तथा पदयात्रा श्रीबड़ां बालाजीधाम के लिए रवाना हुई। पदयात्रा को देखने के लिए पदयात्रा मार्ग में आमजन का हुजूम उमड पडा। पदयात्रा में भगवा ध्वज पताकाएं लेकर चल रहे श्रद्वालुगण, साधुजन, अखाडे तथा झांकियां आकर्षण का प्रमुख केन्द्र थे। पदयात्रा मार्ग में ड्रोनों के द्वारा पदयात्रियांें पर पुष्प वर्षा की जा रही थीं। पदयात्रा में शामिल भक्तजनों के लिए श्रीबड़ां बालाजीधाम मंदिर परिसर में शीतल पेय एवं भोजन की व्यवस्था की गई।

श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि षष्टम पदयात्रा में बड़ी संख्या में बालाजी के भक्तगण महिला-पुरूष नाचते-गाते, बालाजी के जयघोष लगाते हुए तथा बालाजी महाराज की ध्वज पताकाएं हाथ में लिए श्री राम स्टेडियम, प्रताप चैक, धर्मादा चैराहा, मेला ग्राउण्ड, गोपाल कालोनी, माथना तिराहा, समसपुर, खेडली होते हुए श्री बड़ां बालाजीधाम पहुंचे। बारां शहर में पदयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पदयात्रियों का आत्मिक स्वागत किया गया तथा इस दौरान धर्मप्रेमी बंधुओं, समाज सेवियों, सामाजिक संगठनों द्वारा शीतल पेय, शर्बत, आइसक्रीम, फलों के साथ-साथ पुष्प वर्षा, माल्यार्पण, आतिशबाजी करते हुए अभिनंदन किया। श्रीमती भाया ने इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल सभी धर्मप्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

पदयात्रा के प्रारंभ पर स्वयं जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा सहित अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा विभिन्न व्यापार संगठनों और सामाजिक संगठनों सहित कई संगठनों के पदाधिकारी भी शोभायात्रा में साथ रहे।

पदयात्रा में दिखाई दी गंगा जमनी तहजीब- श्री हनुुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई पदयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में शामिल श्रद्वालुओं के लिए मोलाना आजाद सेवा संस्थान, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज, अल्पसंख्यक समाज द्वारा जगह-जगह पर शर्बत, छाछ, शीतल जल तथा गुलाब की पंखुडियो की पुष्प वर्षा कर गंगा जमनी तहजीब का परिचय दिया।

इन्होने किया स्वागत- शोभायात्रा में आगन्तुकों के लिए हजारों की संख्या में शीतल छाछ की व्यवस्था की गई। वही हजारों की संख्या में केसरिया साफे पुरूषो के साथ-साथ महिलाओं के भी सिर पर सुसज्जित थे। नगर परिषद बारां, आरके जेरोक्स, चित्तोडा समाज, संवेदक संघ, खाद्य किराना व्यापार संघ, एमडी मिष्ठान भण्डार, कपडा व्यापार संस्थान, मारू परिवार, स्वर्णकार समाज, मदनलाल आशीष कुमार रस्सी वाले, दाऊदी बोंहरा समाज, खण्डेलवाल दिगम्बर जैन समाज, मेन मार्केट एसोसिएशन, विप्र फाउण्डेशन, व्यापार संगठन केट, बारां व्यापार महासंघ, सार्वजनिक संस्था धर्मादा, सदर बाजार एसोसिएशन, पंजाबी समाज, खण्डेलवाल वैश्य पंचायत,  ब्राह्मण समाज, पोरवाल समाज, प्रजापति समाज, श्याम मित्र मण्डल, मोलाना आजाद सेवा संस्थान, अंजुमन कमेटी, गणेश मेटल सहित अनेकों संस्थाओ, समाजों व सामाजिक संगठनों ने शीतल जल, शर्बत, छाछ, फू्रट ज्यूस, आइसक्रीम, पुष्ष वर्षा कर स्वागत किया। वही कोटा नगर निगम के वाहन द्वारा सुगन्धयुक्त केवडा के जल का पदयात्रा मार्ग पर छिडकाव किया गया।

श्री राम स्टेडियम बारां के साथ-साथ बारां जिले के तिसाया (बारां), मियाडा, कोयला, बोहत, ईश्वरपुरा, महुआ, रायथल, सीसवाली, मांगरोल सहित विभिन्न स्थानों से भी पदयात्री श्रीबड़ां बालाजीधाम पहुंचे जहां पर पदयात्रियों एवं श्रद्वालुओं का समिति द्वारा तिलक वंदन, माल्यार्पण एवं शर्बत पिलाकर आत्मिक स्वागत किया गया। हजारों भक्तों ने महाप्रसादी एवं मांगलिक भोज, सामूहिक संगीतमय  सुंदरकाण्ड एवं महा आरती में भाग लिया।

Related posts

मंदिर तोड़ने के विवाद में अलवर राजगढ़ SDM सस्पेंड:239 RAS के ट्रांसफर,CM के विभागों-मंत्रियों के अफसर बदले

Such Tak

राजस्थान में टीचर्स के 48,000 पदों पर निकली वैकेंसी: 19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

Such Tak

बारां: रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए कर रहे पाइलकास्ट, पूर्व ड्राइंग में बदलाव के लिए मुख्यालय को भेजे प्रस्ताव

Such Tak