जिले में 26 जनवरी से शहरी ओलिंपिक खेल शुरू हाेंगे। खेल विभाग ने खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन काे लेकर वेबसाइट शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन के लिए जनआधार जरूरी किया है। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि तय नहीं की है। इच्छुक खिलाड़ी 7 खेलाें में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है। प्रतियोगिता तीन चरणों में पूरी हाेगी। जिला स्तर पर दाे चरण हाेंगे। पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिता हाेगी। इसमें बारां नगर परिषद के 60 वार्डाें और 4 नगर पालिकाओं के 120 वार्डों में मुकाबले हाेंगे। दूसरे चरण की प्रतियोगिता जिलास्तर पर 13 से 16 फरवरी तक हाेगी। वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक खेलेंगी। जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर खेलेंगी। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर की दाैड़ ), फुटबाल (केवल लड़काें के लिए), खाे-खाे (केवल लड़कियाें के लिए), टेनिस बाॅल क्रिकेट, बास्केटबाल, वाॅलीबाल, कबड्डी के मुकाबले होंगे।
एक नगर परिषद और 4 नगर पालिकाओं में हाेगा आयाेजन
बारां नगर परिषद और 4 नगरपालिकाओं में शहरी ओंलिंपिक का आयोजन हाेगा। बारां नगर परिषद में 60 वार्डों को कलस्टरों में बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। 4 नगर पालिकाओं के वार्ड 120 क्षेत्राें में सात खेलाें के मुकाबले हाेंगे।
इस साइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन: जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि शहरी ओंलिंपिक, rajolympic.rajasthan .gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जन आधार जरूरी है।