30/05/2023
बारा विशेष राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

अग्निपथ योजना के विरोध में युवक कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर किया सत्याग्रह

अग्निपथ योजना के कारण सेना कमजोर होगी-प्रमोद भाया

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सैकडों की संख्या में कांग्रेसजनों ने सत्याग्रह करते हुए पैदल मार्च निकाला।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा देष के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करते हुए अग्निपथ योजना लागू किए जाने के विरोध में दोपहर को बारां जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सैकडों की संख्या में श्रीराम स्टेडियम पर एकत्र होकर चार मूर्ति चौराहा, खजूरपुरा चौराहा, दीनदयाल पार्क होते हुए प्रताप चौक तक पैदल मार्च निकाला गया। युवक कांग्रेस के इस कार्यक्रम में राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, युवक कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष गणेष घोघरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस ने भाग लिया।
प्रताप चौक पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है, युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, केंद्र सरकार नौकरियां खत्म कर रही है, देश की संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है। मंत्री भाया ने कहा कि अग्निपथ योजना के कारण देष की सेना कमजोर होगी, इससे हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
युवक कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष गणेष घोघरा ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए ईडी का भी जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा, ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट हो गया है। राहुल गांधी से पूछतांछ की गई, ईडी तब तक पूछताछ नहीं कर सकती जब तक एफआईआर दर्ज ना हो लेकिन राहुल गांधी से पूछतांछ की गई जबकि एफआईआर देश में कहीं दर्ज नहीं हुई थी। मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ की जा रही थी, नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने यह पेपर बन्द कर दिया था। घोघरा ने कोरोना काल में मीडिया के क्राइसेस का उदाहरण देकर कहा कि उसी तरह नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए उसे कर्जे से बाहर निकालने के लिए 2002 से 2011 तक चैक के माध्यम से 90 करोड़ रुपये दिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इससे सेना कमजोर होगी, वहीं चार साल नौकरी करने के बाद युवाओं को इधर-उधर भटकना पड़ेगा। केंद्र सरकार को शीघ्र ही योजना को वापस लेना चाहिए।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि अग्निवीर योजना पूरी तरह से युवाओं के लिए ठीक नहीं है। इस योजना से युवा 4 साल में ही रिटायर हो जाएंगे, उसके बाद उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है। इस योजना में ना तो नौजवानों को पेंशन मिलेगी और ना ही रैंक मिलेगी। पहले जैसे जवानों की भर्ती होनी चाहिए, इसलिए कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है और केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेने की मांग कर रही है।
नगर अध्यक्ष मयंक माथोडिया ने बताया कि युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्षन के दौरान जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, पालिका चेयरमेन कौषल सुमन, उप सभापति नरेष गोयल पैंतरा,
पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष अटरू सादिक खान, अन्ता चेतन गौत्तम, शाहबाद वसीम, उपाध्यक्ष देव यादव, नगर अध्यक्ष हरनावदा मोहित गुप्ता, नितेन्द्र कुमार, समीर खान, पार्षद प्रशांत जी भारद्वाज, रोहित सकसेना, जाकिर खान,परवेज खान,पीयूष सोनी ,राजाराम,हरीश मेघवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई इरफान अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल रामावतार गावडी, नगर अध्यक्ष हिमांषु मुकाती, देवराज गालव अन्ता, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांषु धाकड, वसीम अकरम,राशिद खान, महेश गोस्वामी, नंदलाल कुशवाह, जगमोहन मेहता, अरविंद राठोर, मनीष शर्मा,सिद्धार्थ नागर घनश्याम गजरिया सरपंच, राकेश सरपंच मालबमोरी, जसराज नागर पाकलखेड़ा, रघुवीर सरपंच किशनपुरा, दीपक नागर, चेतराम बैरवा, मुकेश नागर पाकलखेड़ा, जिपस प्रतिनिधि गजेंद्र सुमन, डालचंद्र यादव मिर्जापुर, अली हुसैन टीपू, रानी यादव, पंसस अमरलाल जादम, धर्मवीर सरदार, प्रेमसिंह पार्षद, जसराज नागर टीकम नागर मुकेश नागर मनीष मेघवाल कमलेश नागर यौगेन्दर मेघवाल महेश नागर,अक्षय भूमलिया, राकेश वाल्मीकि
समेत सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

 

Related posts

24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी

Web1Tech Team

गहलोत और अरोड़ा की दोस्ती भी जय-वीरू से नहीं है कम शोले वाले इस स्कूटर पर बैठे

Such Tak

दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल, देशभर में करेंगे यात्रा:सोनिया ने बुलाई बैठक, नेता बोले- यात्रा से बनेगा 2024 के लिए माहौल

Such Tak