राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा होगा। परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। 14 मई की द्वितीय पारी की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। 14 मई की द्वितीय पारी को जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पहले खोला गया। इस कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया है। झोटवाड़ा में 14 मई को निजी परीक्षा केन्द्र से प्रश्न पत्र के स्क्रीन शॉट हुए वायरल। द्वितीय पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाएगा। दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को चिन्हित किया गया है। एसओजी आठ लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरह से पेपर बाहर आया। राठौड़ ने बताया कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले राज्य में रीट परीक्षा में पेपर वायरल हुआ था और अब पुलिस परीक्षा में भी ऐसा होने के बाद सैंकड़ो सवाल खड़े हो रहे हैं।