03/10/2023
राजस्थान

राजस्थान में गहराता बिजली संकट, 3 मई को सभी औद्योगिक इकाईयों को केवल 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति

राजस्थान में बिजली संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश की सभी औद्योगिक इकाईयों में 3 मई को केवल 8 घंटे सुबह 10 से शाम 6 तक ही बिजली सप्लाई होगी।

राजस्थान में बिजली संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश की सभी औद्योगिक इकाईयों में 3 मई को केवल 8 घंटे सुबह 10 से शाम 6 तक ही बिजली सप्लाई होगी। 125 केवीए और उससे अधिक विद्युत लोड वाली इकाईयों में 50 प्रतिशत उपभोग घटाने के आदेश की सख्ती से पालना होगी। वहीं कृषि उपभोक्ताओं को 3 ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जाएगी। यह निर्णय प्रदेश में बिजली की मांग व आपूर्ती की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को विद्युत भवन में आयोजित बैठक में लिया गया।

डिस्कॉम अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व कोविड के बाद आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी की वजह से लगातार बढ़ रही बिजली की मांग से बिजली आपूर्ती प्रभावित हुई हैं। सरकार व विद्युत निगमों की ओर से विद्युत आपूर्ती व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

बैठक में कृषि उपभोक्ताओं को कृषि कार्य के लिए 4 घण्टे के 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ती करने का निर्णय लिया गया हैं। अब कृषि उपभोक्ताओं को रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक, प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ती की जाएगी। इसके साथ ही 125 केवीए एवं अधिक मांग वाले बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार शाम 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत उपभोग को 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश की पालना की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के डिस्कॉम्स को निर्देश दिए गए। 3 मई को सभी औद्योगिक इकाइयों को केवल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही बिजली आपूर्ती करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

सावंत ने बताया कि वर्तमान में चल रहे बिजली संकट को देखते हुए यूडीएच व एलएसजी विभाग के प्रमुख शासन सचिवों से अनुरोध किया गया है कि रोड लाइट के लोड को यथा संभव कम करने का प्रयास करके सहयोग प्रदान करें।

बैठक में ऊर्जा सलाहकार ए.के.गुप्ता, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना सहित डिस्कॉम्स एवं ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी मौजूद रहे। अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए इस बैठक से जुड़े।

Related posts

बाराँ: जिला स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम, शहरवासी हुए मंत्रमुग्ध

Such Tak

आगामी चुनाव में वसुंधरा का नहीं रहेगा अहम् रोल, भाजपा की 2 समितियों में राजे का नाम नहीं

Such Tak

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जर्मनी में भारत के उच्च स्तरीय दल के साथ पोटाष खनन को लेकर की विषेश चर्चा

Such Tak