24/03/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

जयपुर में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन, सीएम बनाने की मांग उठाई गई

राजधानी जयपुर में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन हुआ। महापंचायत में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में ब्राह्मण समाज की ओर से सीएम बनाने की मांग उठाई गई। कांग्रेस-भाजपा से 30—30 सीटों पर टिकट देने की मांग की गई। महापंचायत के माध्यम से ब्राह्मण समाज ने कांग्रेस—भाजपा दोनों पार्टियों को अपनी ताकत दिखाई। महापंचायत में एक लाख से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी किया गया।

ब्राह्मण महापंचायत में देशभर से संतों ने भाग लिया। संतों को मंच पर बैठाया गया। वहीं ब्राह्मण समाज से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा, मंत्री महेश जोशी, चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी व समाज के अन्य जनप्रतिनिधि महापंचायत में पहुंचे।

वहीं ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, गोलमा देवी सहित अन्य समाजों के नेता महापंचायत में पहुंचे। महापंचायत में चिंतन और मनन करके समाज के भविष्य की योजनाओं पर निर्णय किया गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो एकता आपने दिखाई, इस एकता को ऐसा ही हमेशा बनाए रखना। आज ऐतिहासिक काम यह हुआ है कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है, यह सब आप की एकता का परिणाम है।

हमारी यह एकता राष्ट्र के निर्माण में और अधर्म को दूर करने में लगेगी। आप लोग धर्म को धारण करने वाले हो, आप धर्म की रक्षा करने वाले हो। परशुरामजी ने भगवान शिव से विराट तपस्या के बाद धर्म की रक्षा के लिए फरसा प्राप्त किया था। सब में यही ऊर्जा और एकता रहनी चाहिए। मैं आपका भाई हूं। आप मुझे कभी सर मत बोलना। मुझे कभी अश्विनी जी मत बोलना, मुझे केवल अश्विनी भाई बोलना।

रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान को आज से 10 साल पहले 600 करोड़ मिलते थे। अब राजस्थान को 9532 करोड़ का अनुदान रेलवे से मिल रहा है। राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर निर्माण किया जाएगा।

इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर ,आसलपुर ,जोबनेर, बालोतरा ,बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, ब्यावर,भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चूरू ,रतानिया कला, देशनोक, डेगाना, डीडवाना, फालना,फतहनगर, गांधीनगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी शामिल है।

 

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रनौत अपने भाईयो की शादी में निभा रही हिमाचली रीती रिबाज

Web1Tech Team

जयपुर में 21 अगस्त से होगी G-20 की बैठकें: गहलोत बोले- राजस्थान सरकार देगी पूरा सहयोग

Such Tak

Jaipur में हजारों लोगों ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ : Udaipur Murder

Such Tak