राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसलने पर एक बार फिर सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, तब उन्होंने कह दिया कि चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है, जनता हमारे साथ रहेगी। राठौड़ के इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राठौड़ का वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है। डोटासरा ने लिखा- आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया। राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी। दरअसल सीकर में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेंद्र राठौड़ से सवाल पूछा गया था कि क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है ? इस पर राठौड़ ने कहा- चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है। डोटासरा जी मेरे मित्र हैं। कई बार चुनौती देते हैं। वो बड़े नेता हैं, मैं छोटा नेता हूं। मैं सात बार जीता हूं, वो तीन बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं। उनको अगर घमंड है तो आकर मुकाबला कर लेंगे।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की सभा में राठौड़ ने डोटासरा को अहंकारी रावण और लक्ष्मणगढ़ को पेपर चोरों की राजधानी बताया था। अब राठौड़ की जुबान फिसलने वाला वीडियो सामने आने के बाद डोटासरा ने राठौड़ पर पलटवार किया है।
राठौड़ बोले थे- डोटासरा अहंकारी रावण, छुपने को बिल नहीं मिलेगा-
कल डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की सभा में राजेन्द्र राठौड़ ने डोटासरा पर चुन-चुन कर तल्ख कमेंट किए। राठौड़ ने गहलोत-पायलट मुद्दे पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा- लक्ष्मणगढ़ में अहंकारी रावण के रूप में गोविंद डोटासरा कई प्रकार की चुनौती देते हैं। मैं उन्हीं को कह करके जाता हूं कि गोविंदजी आप कभी मुझे ललकारते हैं, आप कभी किसी को ललकारते हैं। इस विराट सभा का वीडियो देख लेना, आप किस बिल में घुसोगे। आपको बिल भी नहीं मिलेगा, आपकी विदाई तय है। राठौड़ ने कहा- लक्ष्मणगढ़ की धरती की बात होती है तो लोग कहते हैं यह वीरों की भूमि है। यह भक्ति और शक्ति की भूमि है, वतन पर मर मिटना यहां की परिपाटी रही है। बच्चा पैदा होता है तो जिगर में बारूद लेकर पैदा होता है। आत्मविश्वास के साथ जीता है। यहां का किसान धरती का सीना चीर कर अन्न पैदा करता है। लेकिन, इसी लक्ष्मणगढ़ की धरती को जब लोग नाथी के बाड़े की धरती कहते हैं। जब लोग यह कहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में पेपर चोरों की राजधानी कहीं है तो लक्ष्मणगढ़ में है। इससे बड़ा अफसोस होता है।